ETV Bharat / state

DSGMC कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने बोले- सिख गुरुओं ने कुर्बानी देकर इंसानियत के धर्म को निभाया

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 8:02 PM IST

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं और अन्य सिख बहादुरों ने कुर्बानी देकर इंसानियत के धर्म को निभाया.

DSGMC कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह
DSGMC कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह
DSGMC कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) की तरफ से शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सम्मान एक समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में दिल्ली भर से हजारों की संख्या में सिख समुदाय के लोग पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री ने सिख गुरुओं की बलिदान की चर्चा की और लोगों को इससे प्रेरणा लेने की बात कही.

दरअसल, डीएसजीएमसी के द्वारा इस कार्यक्रम को ICAR कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में करीब 4000 से अधिक लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सिख गुरु की चर्चा और उनके जीवन बलिदान के बारे में विस्तार से बताया.

गृह मंत्री ने कहा कि किस तरह से देश के लिए और इंसानियत के लिए सिख गुरुओं और अन्य सिख बहादुरों ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया. इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. देश को आजादी मिलने के बाद से अब तक सिख धर्म के लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर इंसानियत के धर्म को बखूबी निभाया. केंद्रीय गृह मंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा की भी खूब तारीफ की.

वहीं, कार्यक्रम में मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिख समुदाय को अटूट समर्थन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में दिल्ली कमेटी के पदाधिकारी के साथ-साथ तख्त श्री हरमंदिर जी, पटना साहिब के ज्ञानी बलदेव सिंह जी, पूर्व सांसद तरलोचन सिंह और विभिन्न संत समाज के प्रतिनिधियों सहित प्रतिष्ठित सिख नेताओं ने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की शोभा बढ़ाई.

ये भी पढ़ें:

  1. भाजपा में मनजिंदर सिंह सिरसा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय सचिव
  2. DSGMC के अंतर्गत स्कूलों के बकाया सैलरी अधर में, नहीं मिला हाईकोर्ट से कोई निर्णय

DSGMC कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) की तरफ से शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सम्मान एक समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में दिल्ली भर से हजारों की संख्या में सिख समुदाय के लोग पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री ने सिख गुरुओं की बलिदान की चर्चा की और लोगों को इससे प्रेरणा लेने की बात कही.

दरअसल, डीएसजीएमसी के द्वारा इस कार्यक्रम को ICAR कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में करीब 4000 से अधिक लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सिख गुरु की चर्चा और उनके जीवन बलिदान के बारे में विस्तार से बताया.

गृह मंत्री ने कहा कि किस तरह से देश के लिए और इंसानियत के लिए सिख गुरुओं और अन्य सिख बहादुरों ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया. इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. देश को आजादी मिलने के बाद से अब तक सिख धर्म के लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर इंसानियत के धर्म को बखूबी निभाया. केंद्रीय गृह मंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा की भी खूब तारीफ की.

वहीं, कार्यक्रम में मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिख समुदाय को अटूट समर्थन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में दिल्ली कमेटी के पदाधिकारी के साथ-साथ तख्त श्री हरमंदिर जी, पटना साहिब के ज्ञानी बलदेव सिंह जी, पूर्व सांसद तरलोचन सिंह और विभिन्न संत समाज के प्रतिनिधियों सहित प्रतिष्ठित सिख नेताओं ने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की शोभा बढ़ाई.

ये भी पढ़ें:

  1. भाजपा में मनजिंदर सिंह सिरसा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय सचिव
  2. DSGMC के अंतर्गत स्कूलों के बकाया सैलरी अधर में, नहीं मिला हाईकोर्ट से कोई निर्णय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.