नई दिल्ली: किसान आंदोलन के 49वें दिन बुधवार को दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर विरोध की एक नई तस्वीर सामने आई है. कड़ाके की सर्दी में आंदोलनकारी युवक ने अर्धनग्न होकर सरकार के कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. आज लोहड़ी के अवसर पर इन्होंने विरोध का यह नया तरीका अपनाया है.
बॉर्डर पर एक तरफ किसान दूसरी तरफ जवान तैनात
बहादुरगढ़ की तरफ से टिकरी बॉर्डर पर किसान बैठे हुए हैं, तो दूसरी तरफ दिल्ली की तरफ से मुंडका पर जवान तैनात हैं. बीच में पूरी तरीके से बैरिकेडिंग करके रास्ते को 27 नवंबर से ही बंद कर दिया गया है. वहीं आंदोलन कर रहे बुजुर्ग किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले टिकैत, हमारी कमेटी अदालत में देगी जवाब
गौरतलब है कि किसानों और सरकार के बीच कोई हल न निकलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल के लिए कृषि बिल पर रोक लगाकर, एक कमेटी का गठन किया है. जो किसान और सरकार के बीच मध्यस्थता करेगी.