नई दिल्ली: कोरोना एक बार फिर से बढ़ने लगा है और इसके साथ ही वेस्ट दिल्ली में कंटेनमेंट जोन बनने शुरू हो गए हैं. राजौरी गार्डन इलाके में एक घर में पॉजीटिव मामले आने के बाद आसपास की लगभग 5 दुकानों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है.
दुकानों को अगले आदेश तक किया गया सील
पिछले कुछ महीनों से कोरोना के मामले काफी कम हो गए थे, तो दिल्ली वालों को एक सुकून था. वह काम-धंधे को लेकर घरों से बाहर आ जा रहे थे, लेकिन पिछले कई दिनों से जिस तरह से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उससे एक बार फिर लोगों के मन में डर समा गया है. बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन फिर से बनने शुरू हो गए हैं. राजौरी गार्डन के जे-9 इलाके में एक घर में पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद उस घर के नीचे और आसपास की लगभग 5 दुकानों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया. इन दुकानों को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है, ताकि लोगों की आवाजाही नहीं हो सके.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: होली के सार्वजनिक आयोजन पर लग सकती है रोक, DDMA मीटिंग में हुई चर्चा
बढ़ रहा कोरोना, सावधानी जरूरी
एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में सभी दिल्ली वालों की जिम्मेदारी बनती है कि घर से बाहर निकलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके साथ ही मास्क का इस्तेमाल भी करें, क्योंकि सामने होली का भी त्यौहार है, तो बाजारों में भीड़ बढ़नी तय है. ऐसे में कोराना से बचाव के लिए सावधानियां जरूरी है.