नई दिल्ली : पिछले दिनों काबुल से गुरुग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां लाई गई थीं, उसी दौरान वहां से कुछ सिख परिवार में आए थे, लेकिन उनमें से कुछ लोगों को कोविड पॉजिटिव होने के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया था. अब क्वारंटाइन पूरा करने के बाद वे एक बार फिर से महावीर नगर स्थित गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारे में लौट आये हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान में अचानक बदले हालात से उनका जीवन प्रभावित हो गया था. क्योंकि कई लोग ऐसे थे जो 20-30 साल से वहां अपना रोजगार और व्यापार कर रहे थे, लेकिन जब हालात बदले और बात जान पर आई तो उन्हें वहां से सब कुछ छोड़कर भारत आना पड़ा. उनको उम्मीद है कि वहां कुछ समय बाद हालात सुधरेंगे और एक बार फिर से वह अफगानिस्तान लौट सकेंगे, लेकिन यह कब होगा यह एक बड़ा सवाल है.
अफगानी बच्चों की मदद करेगा DCPCR, पहुंचाएगा हर संभव सहायता
इस बीच उन्होंने हिंदुस्तानियों को वापस लाने के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि उन्हें फिलहाल यहां रोजगार का कोई साधन उपलब्ध कराया जाएं और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए भी सरकार कुछ न कुछ प्रयास करे.
गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा के प्रधान का कहना है कि पहले भी कई लोग अफगान से लौटकर भारत आए. जब वहां के हालात खराब हुए थे और अब भी वह यहां की नागरिकता का इंतजार कर रहे हैं और नागरिकता नहीं मिलने के कारण वह काफी सारी समस्याएं झेल रहे हैं. इसलिए भारत सरकार से निवेदन है कि उन परिवारों को यहां की नागरिकता दें ताकि यहां की सारी सुविधाएं उन्हें मिल सके.