नई दिल्ली: गले को चॉक कर लूटपाट करनेवाले एक बदमाश को राजौरी गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो पिछले 5 महीने से फरार था जबकि वारदात के कुछ ही घंटे बाद इसके साथी पकड़े गए थे.
ये भी पढ़ें- हरिकुंज सोसायटी: बिल्डिंग से सटे विशाल पेड़ बने मुसीबत, दहशत में जी रहे लोग
वारदात के 5 महीने बाद गिरफ्तार
दरअसल पिछले साल 17 नवंबर को एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि जब वो सुबह पार्क में घूमता हुआ फोन पर बात कर रहा था तभी चार लड़के आए और उसमें से एक ने उसे चॉक लगाया और बाकी 3 उसके साथ लूटपाट करने लगे और फिर सभी भाग गए.
जिस लड़के ने चॉक लगाया वो भागता हुआ गिर गया वो आरोपी वारदात के बाद से पकड़ा नही गया जबकि उसके बाकी साथी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के महज कुछ ही घंटे बाद पकड़ लिए गए थे. इसका नाम गोविंद उर्फ बर्फी है पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट लिया और पुलिस की काफी मशक्कत के बाद इस आरोपी के उसके घर के पास आने की खुफिया जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने समय गंवाए बिना उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- राजौरी गार्डन में हत्या मामले में 3 महिलाओं सहित 11 गिरफ्तार
बाकी साथी पहले हुए गिरफ्तार
गोविंदा उर्फ बर्फी टीसी केम्प का रहने वाला है और इस पर पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है. पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर और पूछताछ पूरी होने पर जेल भेज दिया.