ETV Bharat / state

10 लाख की लागत से बनी सड़क का AAP विधायक ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 8:51 PM IST

शानिवार को 'आप' विधायक शिव चरण गोयल ने सुदर्शन पार्क इलाके की गुरुद्वारा रोड f 129 से 144 तक सड़क का उद्घाटन किया और उद्घाटन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी.

AAP MLA Shiv Charan Goyal inaugurated new road of Gurudwara area of sudarshan park
10 लाख की लागत से बनी सड़क का AAP विधायक ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली: अनलॉक फेस-3 में सभी विकास कार्यों ने दोबारा से रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली के मोती नगर इलाके की गुरुद्वारा रोड सुदर्शन पार्क F 129 से 144 तक सड़क का उद्घाटन किया गया. आम आदमी पार्टी के विधायक शिव चरण गोयल ने उदघाटन किया

10 लाख की लागत से बनी सड़क का AAP विधायक ने किया उद्घाटन

एमसीडी पर साधा निशाना

विधायक शिव चरण गोयल ने क्षेत्र की जनता के साथ नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जो कि गुरुद्वारा रोड सुदर्शन पार्क F-129 से 144 तक है. साथ ही विधायक शिव चरण गोयल कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम एमसीडी को पहले करने चाहिए उस काम को 4 साल लग गए. एमसीडी सब कामों को दिल्ली सरकार के जरिए करवा रही है.

लोगों को करना पड़ता था परेशानियों का सामना

साथ ही विधायक शिव चरण गोयल का यह भी मानना है कि कोरोना संकट में जिस तरीके से लोग परेशान हैं और विधायक होने के नाते स्थानीय लोगों को छोटी-छोटी खुशी दे रहे हैं जिससे लोग खुश हो. क्योंकि लोग यहां से रात-दिन गुजरते हैं, ऐसे में सड़क टूट जाने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.

नई दिल्ली: अनलॉक फेस-3 में सभी विकास कार्यों ने दोबारा से रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली के मोती नगर इलाके की गुरुद्वारा रोड सुदर्शन पार्क F 129 से 144 तक सड़क का उद्घाटन किया गया. आम आदमी पार्टी के विधायक शिव चरण गोयल ने उदघाटन किया

10 लाख की लागत से बनी सड़क का AAP विधायक ने किया उद्घाटन

एमसीडी पर साधा निशाना

विधायक शिव चरण गोयल ने क्षेत्र की जनता के साथ नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जो कि गुरुद्वारा रोड सुदर्शन पार्क F-129 से 144 तक है. साथ ही विधायक शिव चरण गोयल कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम एमसीडी को पहले करने चाहिए उस काम को 4 साल लग गए. एमसीडी सब कामों को दिल्ली सरकार के जरिए करवा रही है.

लोगों को करना पड़ता था परेशानियों का सामना

साथ ही विधायक शिव चरण गोयल का यह भी मानना है कि कोरोना संकट में जिस तरीके से लोग परेशान हैं और विधायक होने के नाते स्थानीय लोगों को छोटी-छोटी खुशी दे रहे हैं जिससे लोग खुश हो. क्योंकि लोग यहां से रात-दिन गुजरते हैं, ऐसे में सड़क टूट जाने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.