नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा गरीब और मजदूर वर्ग परेशान नजर आ रहा है. इसी वर्ग के लिए कई लोग मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे है. एक ऐसा ही मदद का हाथ उत्तम नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियान ने बढ़ाया है.
मजदूरों के लिए किया बंदोबस्त
नरेश बालियान ने रोजमर्रा और डेली मजदूरी करने वाले मजदूरों के लिए खाद्य सामग्री पहुंचाने का बंदोबस्त किया है. नरेश बालियान का कहना है कि दिल्ली में लॉकडाउन तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी और इलाके में कोई इंसान भूखा नहीं सोए इसके लिए दिल्ली सरकार भी पूरी कोशिश कर रही है और गरीबों को मदद सामग्री दे रही है.
फ्री में दिया जा रहा राशन
विधायक नरेश बालियान के मुताबिक लगभग एक करोड़ की लागत से राशन मंगवाया गया है और इलाके में उन सभी जरूरतमंद और गरीब लोगों को राशन दिया जा रहा है. जिसका लॉकडाउन के चलते कामकाज ठप हो गया है. और जो दिहाड़ी मजदूरी और रोजाना कमाने खाने वाले लोग हैं.
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
विधायक नरेश बालियान के मुताबिक एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर इलाके के गरीब लोग कॉल या मैसेज के जरिये यह सामान मंगवा सकते हैं. जहां आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर उन गरीब लोगों के घर पर जाकर यह सामान पहुंचाएंगे. जिससे पूरे उत्तम नगर विधानसभा इलाके में रहने वाले गरीब और मजदूरों को मदद सामग्री पहुंचाई जाएगी.
दिल्ली सरकार की तरफ से है मदद
विधायक नरेश बालियान के मुताबिक उनके उत्तम नगर विधानसभा में यह कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी तरह से दिल्ली सरकार भी पूरी दिल्ली में मदद कर रही है और दूसरी विधानसभाओं में भी इस तरह के कार्य किए जाएंगे. जिसे दिल्ली के गरीब और मजदूर लोगों को लॉकडाउन के समय में मदद सामग्री पहुंचाई जा सके.