ETV Bharat / state

AAP vs Delhi BJP: AAP विधायक ने PM Modi पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं ... - क्या है दिल्ली शराब घोटाला

शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं. अब इसी कड़ी में आप विधायक राजेश ऋषि ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में आज इमरजेंसी जैसे हालात हैं, जिसे मोदी जी ने लगाया हुआ है.

AAP विधायक ने PM Modi पर लगाया गंभीर आरोप
AAP विधायक ने PM Modi पर लगाया गंभीर आरोप
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 3:42 PM IST

AAP विधायक ने PM Modi पर लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में अब जनकपुरी के आप विधायक राजेश ऋषि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि पीएम आखिर कर क्या रहे हैं. पहले अडानी का साथ देते रहे और आज जब अडानी डूबने लगा तो उसका साथ छोड़ दिए. ऐसे ही प्रधानमंत्री के कितने मित्रों ने पहले देश का पैसा लूटा और फिर वह विदेश भाग गए. अब प्रधानमंत्री बताए कि उन लोगों पर उन्होंने क्या कार्रवाई की है?

आप नेता ने कहा कि देश में गरीबी लगातार बढ़ती जा रही है. अमीर और अधिक अमीर होते जा रहे हैं. जबकि गरीब और अधिक गरीब होता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने राजनीति को गंदा कर दिया है. उन्होंने लोकतंत्र की हत्या कर दी और इनकी कोशिश यही है कि कोई इनका विरोध ना करें और जो इनका विरोध करेगा उसे यह जांच एजेंसियों के रडार में लाकर परेशान करेंगे. राजेश ऋषि ने आगे कहा कि आपने देखा कि इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी अपने विरोधियों को दबाने के लिए और उनका क्या हश्र हुआ. ठीक उसी प्रकार देश में आज इमरजेंसी जैसे हालात हैं, जिसे मोदी जी ने लगाया हुआ है.

आगे AAP विधायक ने कहा कि हाल ही में खबर आई कि देश के प्रति व्यक्ति की आय सालाना एक लाख बहत्तर हजार हो गई है. अगर यह सही है तो फ्री राशन क्यों बांटा जा रहा है. क्यों मोदी जी सबको राशन दे रहे हैं ?, हकीकत ये है कि अभी भी देश में गरीबी हैं, तभी राशन बांटा जा रहा है. राजेश ऋषि ने सवाल किया केंद्र सरकार सिर्फ लोगों की आमदनी बताती है. जबकि सरकार को चाहिए कि वह बताए 2014 में देश के एक नागरिक के ऊपर कितना कर्ज था और वह इतने साल में बढ़कर कितना अधिक हो गया है.

ये भी पढ़ें: महाठग सुकेश की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई से किया मना, 31 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा

गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाती आ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए लगातार हमलावर है. बीजेपी की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को टारगेट किया जाता है. वहीं आप की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: AAP Cabinet: दिल्ली में केजरीवाल सरकार शुरू कर सकती मोहल्ला बस सेवा, जानिए वजह

AAP विधायक ने PM Modi पर लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में अब जनकपुरी के आप विधायक राजेश ऋषि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि पीएम आखिर कर क्या रहे हैं. पहले अडानी का साथ देते रहे और आज जब अडानी डूबने लगा तो उसका साथ छोड़ दिए. ऐसे ही प्रधानमंत्री के कितने मित्रों ने पहले देश का पैसा लूटा और फिर वह विदेश भाग गए. अब प्रधानमंत्री बताए कि उन लोगों पर उन्होंने क्या कार्रवाई की है?

आप नेता ने कहा कि देश में गरीबी लगातार बढ़ती जा रही है. अमीर और अधिक अमीर होते जा रहे हैं. जबकि गरीब और अधिक गरीब होता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने राजनीति को गंदा कर दिया है. उन्होंने लोकतंत्र की हत्या कर दी और इनकी कोशिश यही है कि कोई इनका विरोध ना करें और जो इनका विरोध करेगा उसे यह जांच एजेंसियों के रडार में लाकर परेशान करेंगे. राजेश ऋषि ने आगे कहा कि आपने देखा कि इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी अपने विरोधियों को दबाने के लिए और उनका क्या हश्र हुआ. ठीक उसी प्रकार देश में आज इमरजेंसी जैसे हालात हैं, जिसे मोदी जी ने लगाया हुआ है.

आगे AAP विधायक ने कहा कि हाल ही में खबर आई कि देश के प्रति व्यक्ति की आय सालाना एक लाख बहत्तर हजार हो गई है. अगर यह सही है तो फ्री राशन क्यों बांटा जा रहा है. क्यों मोदी जी सबको राशन दे रहे हैं ?, हकीकत ये है कि अभी भी देश में गरीबी हैं, तभी राशन बांटा जा रहा है. राजेश ऋषि ने सवाल किया केंद्र सरकार सिर्फ लोगों की आमदनी बताती है. जबकि सरकार को चाहिए कि वह बताए 2014 में देश के एक नागरिक के ऊपर कितना कर्ज था और वह इतने साल में बढ़कर कितना अधिक हो गया है.

ये भी पढ़ें: महाठग सुकेश की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई से किया मना, 31 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा

गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाती आ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए लगातार हमलावर है. बीजेपी की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को टारगेट किया जाता है. वहीं आप की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: AAP Cabinet: दिल्ली में केजरीवाल सरकार शुरू कर सकती मोहल्ला बस सेवा, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.