नई दिल्ली: राजधानी में जनकपुरी इलाके के आप नेता सुभाष मग्गो की गुंडागर्दी की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. वीडियो में सुभाष मग्गो अपने गुर्गों के साथ एक व्यक्ति को बीच सड़क पर पीटते हुए (AAP leader beat person on road in delhi) दिखाई दे रहें हैं. मामले में पीड़ित ने डाबड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इस घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है.
बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर इलाके से वरिष्ठ नेता सुभाष मग्गो ने डाबड़ी इलाके के चाणक्य प्लेस में पार्टी कार्यालय खोल रखा था जिसे खाली कराया जा रहा था. कार्यालय को खाली करते समय मकान मालिक ने मकान का किराया मांगा. साथ ही वहां की स्थिति पहले जैसे करने को कही. इसपर व्यक्ति ने सुभाष मग्गो को फोन किया जिसके बाद वह अपनी गाड़ी में कुछ गुंडों को लेकर आए और मकान मालिक को पीट कर फरार हो गए. घटना में मकान मालिक को काफी चोटें आईं. पीड़ित ओमप्रकाश ने आप नेता सुभाष मग्गो के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद आप नेता ने थाने बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें-यथार्थ अस्पताल के गार्ड की गुंडागर्दी, तीमारदार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
उधर ये मामला राजनीतिक रंग भी लेने लगा है. घटना पर बीजेपी नेता आशीष सूद ने ट्वीट कर बताया है कि सुभाष मग्गो को जनकपुरी इलाके के आप विधायक राजेश ऋषि का राइट हैंड है. कहा जा रहा है कि इसबार सुभाष मग्गो टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन इस घटना के बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अब देखना यह है कि मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप