ETV Bharat / state

बिजली घोटाले को लेकर विवादों में घिरी AAP सरकार, BJP नेताओं ने जमकर लगाए आरोप - delhi ncr news

भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर बिजली घोटाले का आरोप लगाया है. आरोप है कि आप सरकार ने निजी बिजली कंपनी को करोड़ों रुपए माफ किए हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने आप पर जमकर निशाना साधा.

d
d
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 8:00 PM IST

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली: दिल्ली की आप सरकार पर भाजपा ने अब निजी बिजली कंपनी को करोड़ों रुपए माफ करने का आरोप लगा लगाया है. इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने दिल्ली के सीएम पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. एक तरफ बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि अब केजरीवाल की बारी है. वहीं बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के डिस्कॉम को दी जाने वाली सब्सिडी पर सीएजी ऑडिट कराने के फैसले को नौटंकी और आंखों में धूल झोंकने वाला बताया है.

सिरसा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल का बिजली घोटाला सामने आया है. जिसमें केजरीवाल ने रिलायंस की दो कंपनियां बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना को 3250 करोड़ रुपए माफ कर दिया.

सिरसा ने कहा कि यह पैसा बिजली कंपनी पर ब्याज के रूप में था और इसको माफ करने के लिए सरकार ने पूरी रणनीति बनाई. आम आदमी पार्टी ने पहले अपने तीन लोगों को बिजली नियामक बोर्ड में डाला, जिसमें जैसमिन शाह, नवीन गुप्ता और मिस्टर यादव शामिल थे. ये तीनों आम आदमी पार्टी के लिए काम करते थे. ये लोग पूरी योजना बनाकर बोर्ड में शामिल किए गए और 3250 करोड़ रुपए रिलायंस का माफ करा दिया.

इसे भी पढ़ें: MCD के बजट सत्र में AAP लाएगी 4 प्रस्ताव, व्यापारियों को मिलेगी राहत: पाठक

सिरसा ने कहा कि एलजी साहब ने अब इनकी चोरी पकड़ ली तो यह कह रहे हैं कि हम स्पेशल ऑडिट करा रहे हैं. हम जानकारी लेंगे कि ये पैसा कहां गया. सिरसा के अनुसार अब पार्टी जानबूझकर बहाने बना रही कि माफ किया गया रुपया कहां से आया और कहां चला गया. सिरसा ने कहा कि अब इसकी जांच सीबीआई और ईडी करेगी. यह स्पेशल ऑडिट करने का ड्रामा करने की जरूरत नहीं है.

वहीं, बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने कहा कि पिछले आठ सालों से दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी के बहाने निजी कंपनियों को 3250 करोड़ रुपए दे रही है. उन्होंने दिल्ली सरकार से पूछा कि यह पैसा सीधे लोगों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए क्यों नहीं मुहैया कराया गया.

इसे भी पढ़ें: Kejriwal In Delhi Assembly: CM बोले- यह पढ़े लिखो की सरकार है..., 65 साल में जितना काम नहीं हुआ उससे दोगुना हमने 8 साल में किया

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली: दिल्ली की आप सरकार पर भाजपा ने अब निजी बिजली कंपनी को करोड़ों रुपए माफ करने का आरोप लगा लगाया है. इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने दिल्ली के सीएम पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. एक तरफ बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि अब केजरीवाल की बारी है. वहीं बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के डिस्कॉम को दी जाने वाली सब्सिडी पर सीएजी ऑडिट कराने के फैसले को नौटंकी और आंखों में धूल झोंकने वाला बताया है.

सिरसा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल का बिजली घोटाला सामने आया है. जिसमें केजरीवाल ने रिलायंस की दो कंपनियां बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना को 3250 करोड़ रुपए माफ कर दिया.

सिरसा ने कहा कि यह पैसा बिजली कंपनी पर ब्याज के रूप में था और इसको माफ करने के लिए सरकार ने पूरी रणनीति बनाई. आम आदमी पार्टी ने पहले अपने तीन लोगों को बिजली नियामक बोर्ड में डाला, जिसमें जैसमिन शाह, नवीन गुप्ता और मिस्टर यादव शामिल थे. ये तीनों आम आदमी पार्टी के लिए काम करते थे. ये लोग पूरी योजना बनाकर बोर्ड में शामिल किए गए और 3250 करोड़ रुपए रिलायंस का माफ करा दिया.

इसे भी पढ़ें: MCD के बजट सत्र में AAP लाएगी 4 प्रस्ताव, व्यापारियों को मिलेगी राहत: पाठक

सिरसा ने कहा कि एलजी साहब ने अब इनकी चोरी पकड़ ली तो यह कह रहे हैं कि हम स्पेशल ऑडिट करा रहे हैं. हम जानकारी लेंगे कि ये पैसा कहां गया. सिरसा के अनुसार अब पार्टी जानबूझकर बहाने बना रही कि माफ किया गया रुपया कहां से आया और कहां चला गया. सिरसा ने कहा कि अब इसकी जांच सीबीआई और ईडी करेगी. यह स्पेशल ऑडिट करने का ड्रामा करने की जरूरत नहीं है.

वहीं, बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने कहा कि पिछले आठ सालों से दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी के बहाने निजी कंपनियों को 3250 करोड़ रुपए दे रही है. उन्होंने दिल्ली सरकार से पूछा कि यह पैसा सीधे लोगों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए क्यों नहीं मुहैया कराया गया.

इसे भी पढ़ें: Kejriwal In Delhi Assembly: CM बोले- यह पढ़े लिखो की सरकार है..., 65 साल में जितना काम नहीं हुआ उससे दोगुना हमने 8 साल में किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.