नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल -3 के चेक-इन एरिया पर एक चीनी शख्स से 6.4 किलो चंदन की लकड़ी बरामद की गई है. आरोपी के पास लकड़ियों के संबंध में कोई वैध सबूत नहीं है.
सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल हेमंत कुमार के अनुसार चीनी शख्स 6.4 किलो सैंडलवुड (चंदन की लकड़ियां) शंघाई लेकर जा रहा था. जिसे सीआईएसएफ ने चेकिंग के दौरान पकड़ा. जिसके बाद सीआईएसएफ ने इसकी सूचना कस्टम विभाग को दी.
कस्टम ने आरोपी चीनी यात्री दु यूबिंग को गिरफ्तार कर बरामद हुई लकड़ी को जब्त कर लिया है.