नई दिल्ली: न्यू महावीर नगर के गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में पहले फ्री ऑक्सीजन की सेवा और अब इसी गुरुद्वारे में ऑक्सीजन वाले 5 बेड की व्यवस्था भी की गई है. जहां कभी भी कोई भी जरूरतमंद मरीज आकर भर्ती हो सकता है. इसके अलावा इस गुरुद्वारे की तरफ से जरूरतमंदों को राशन भी बांटा जा रहा है.
कोरोना के मामले में भले ही पिछले दो-चार दिनों में कमी दिख रही हो लेकिन खतरा अभी भी जस का तस बरकरार है. मरने वालों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं दिख रही है. ऐसे में अलग-अलग गुरुद्वारों की तरफ से लगातार अलग-अलग तरह की सेवाएं शुरू की जा रही हैं.
इसी कड़ी में न्यू महावीर नगर में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा ने ऑक्सीजन वाले 5 बेड की व्यवस्था की है. जिसमें कोई भी जरूरतमंद मरीज भर्ती हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- मानसिक तनाव में हैं डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी
कम गंभीर मरीजों का ही किया जाएगा इलाज
गुरुद्वारे के प्रधान सरदार इकबाल सिंह का कहना है कि जिस तरह लोग इधर-उधर परेशान होते दिख रहे थे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने गुरुद्वारे में 5 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की है, जो कम लक्षण वाले मरीजों के लिए किया गया है.
यहां एक डॉक्टर निष्काम सेवा करते हैं इसलिए यहां उन्हीं लोगों को एडमिट किया जाएगा, जिनका ऑक्सीजन लेवल 80 के आसपास है और अगर उससे ज्यादा कोई गंभीर मरीज आता है तो उसे दूसरे गुरुद्वारे में जहां कई डॉक्टरों की टीम है, वहां भर्ती कराया जाएगा.
होम क्वारंटीन मरीजों को दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
उन्होंने कहा कि यहां अकाल हेड की तरफ से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिया गया है, जो घरों में क्वारंटीन मरीजों के लिए जरूरत के वक्त काम में आएगा. साथ ही इस गुरुद्वारे में गरीब और मजबूर लोगों के लिए, जिनके पास खाने की व्यवस्था नहीं है. उनके लिए राशन भी देने की शुरुआत की गई है.
गुरुद्वारे के सेवादार का कहना है इंसानियत की मदद के नाते एक पहल की गई है लेकिन जिस तरह से कोविड के केस आने मैं कुछ कमी दिख रही है तो ईश्वर करें कि इस बेड की किसी को जरूरत ही ना पड़े लेकिन हमने तैयारियां पूरी कर रखी है.