नई दिल्ली: सिक्खों के चौथे धर्म गुरु श्री गुरु रामदास जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर दिल्ली में कई जगह कीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया. वेस्ट दिल्ली के टैगोर गार्डन स्थित विशाल मार्किट में भी सिख समुदाय के लोगों ने मिलकर इस मौके पर अरदास करवाकर लंगर का आयोजन किया.
मनाया गया प्रकाश पर्व
गुरु रामदास साहिब का प्रकाश पर्व समाज सेवी सुरेंद्र सिंह कैंथ ने बताया कि सिक्खों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को मनाया गया. उन्होंने गुरु रामदास जी के बारे में बताते हुए कहा कि गुरु रामदास जी का जन्म लाहौर के चुना मंडी में हुआ था. गुरु रामदास जी के पिता श्री हरिदास जी और उनकी माता श्री दया कौर जी उनको जीवन देने के बाद स्वर्ग सिधार गए. जिसके बाद गुरु रामदास जी को उनकी नानी जी ने पाला.