नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच लगातार संक्रमित हो रहे पुलिस के जवानों को बचाने के लिए पश्चिमी जिला पुलिस ने नया आदेश जारी किया है. एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी द्वारा एक आदेश जारी किया गया है कि 20 प्रतिशत पुलिस के जवानों को 10-10 दिन के लिए घर में ही क्वारंटीन किया जाए.
एडिशनल डीसीपी ने कहा कि इस 10 दिनों में जो स्टाफ होम क्वारंटीन होंगे, वह घूमने-फिरने के लिए नहीं जाएंगे. घर में रहकर योगा, प्राणायाम करेंगे और अपनी बॉडी की इम्युनिटी बढ़ाने का प्रयास करेंगे और कोरोना से बचने का यथा संभव प्रयास करेंगे. आदेश में यह भी कहा गया कि कभी भी जरूरत पड़ी, तो अचानक उस स्टाफ को ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है, जो होम क्वारंटीन हुए हैं.
एडिशनल डीसीपी ने कहा कि क्वारंटीन हुए पुलिसकर्मी किसी भी हालालत में हालत में दिल्ली से बाहर ना जाएं. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि पिछले दिनों ख्याला पुलिस चौकी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आया था. उस समय जो रिजर्व स्टाफ थे, उसी से चौकी के कामकाज को आगे बढ़ाया गया था.