नई दिल्ली: दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार मेडिकल कराने के बाद बच्ची की काउंसलिंग कराई जा रही है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि विकासपुरी थाने में सोमवार दोपहर एक 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कॉल मिली. सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसकी मेडिकल जांच के साथ-साथ काउंसलिंग भी कराई गई. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर जानकारी निकाली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले में आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पड़ोसी ने ब्लैकमेल कर किया नाबालिग का रेप, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की देता था धमकी
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसकी काउंसलिंग की जा रही है. साथ ही बच्ची की स्थिति के बारे में उसके माता-पिता को भी बताया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही है. घटना के बाद आउटर रिंग रोड पर स्थानीय लोगों ने इसे रेप का मामला बताकर विरोध करना शुरू कर दिया और कुछ देर के लिए जाम लगा दिया. पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें वापस भेज दिया. लोगों का कहना था कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदाते हो रही हैं. ऐसे माहोल में बच्चे और महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Rape Case: गाजियाबाद में पड़ोसी ने किया 5 साल की मासूम के साथ रेप, गिरफ्तार