नई दिल्ली: चुनाव नतीजों से एक दिन पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. दावे के साथ साथ EVM पर भी निशाना साधा जा रहा है. ईवीएम की विश्वसनीयता पर AAP ने भी सवाल उठाए तो कांग्रेस भी EVM पर संदेह जता रही है. ईटीवी भारत ने कांग्रेस के उत्तर पश्चिमी सीट से उम्मीदवार राजेश लिलोठिया से खास बातचीत की.
राजेश लिलोठिया ने बातचीत के दौरान अपनी जीत का दावा किया. राजेश लिलोठिया ने कहा कि पूरे देश के अंदर लोगों ने नोटबंदी, किसान आत्महत्या, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बीजेपी के खिलाफ वोट किया है. इसीलिए जनादेश हमें ही मिलेगा.
ईवीएम पर हो रहे घमासान पर राजेश लिलोठिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपने किए गए विकास कार्यों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि ईवीएम को सड़कों पर उतारा जा रहा है, ट्रकों में लाद कर ले जाया जा रहा है इस तरह की ख़बरें मीडिया के जरिए मिल रही है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि लोकतंत्र का मखौल क्यों उड़ाया जा रहा है.
उन्होंने कहा दोनों पार्टियां बीजेपी और AAP अपना जनाधार खो चुकी है. AAP का दिल्ली के गांव देहात में जमकर विरोध हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि AAP सिर्फ वादों की सरकार है और बीजेपी सरकार जुमलों की सरकार है.
लिलोठिया ने बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि BJP अपना जनाधार पूरी तरीके से खो चुकी है. लोगों का विश्वास अब बीजेपी से पूरी तरह से उठता जा रहा है.
दिल्ली की सातों सीटों पर अपनी जीत का दावा करने वाले राजेश लिलोठिया ने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया और हम सातों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं एक उम्मीदवार हूं और नतीजा जो भी होगा उसे स्वीकार करुंगा.
राजनीतिक समीकरणों की माने तो इस चुनाव में सीधी टक्कर दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखी जा रही है, जिसमे सबसे जबरदस्त मुकाबला नॉर्थ वेस्ट सीट पर देखा जा सकता है.