ETV Bharat / state

हम जनहित के मुद्दों पर बात करते हैं तो केजरीवाल भाग जाते हैं- महेश गिरी

author img

By

Published : Mar 27, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 11:18 AM IST

पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

सांसद महेश गिरी से ख़ास बातचीत

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली इलाके को अपूर्व दिल्ली बनाने के नारों के साथ महेश गिरी साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में सफल तो हो गए थे, लेकिन अपने 5 साल के कार्यकाल में वादों और जनता की उम्मीदों को कितना पूरा कर पाए, ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी से खास बातचीत की.

सांसद महेश गिरी से ख़ास बातचीत

सांसद महेश गिरी ने बताया कि वो अपने कार्यकाल में कराए काम से खुश हैं. ईटीवी भारत को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि किस तरह क्षेत्र में काम करवाया है. साथ ही पिछली यूपीए सरकार को कोसने के साथ दिल्ली की विकास की रफ्तार धीमी पड़ने के लिए यहां की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा.

महेश गिरी ने कहा कि जब जनहित के मुद्दों की बात आती है तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाग खड़े होते हैं. हमने जब इन्हें बहस के लिए बुलाया तब आए नहीं और इनके घर के बाहर धरना दिया तब केजरीवाल तीन दिनों तक बाहर नहीं निकले.

'सीसीटीवी और पार्कों में ओपन जिम लगवाया'
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश गिरी ने कहा कि हमारी कोशिश अपने इलाके की सुरक्षा और यहां के लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना है. इसी उद्देश्य के साथ हमने नौ करोड़ रुपए की लागत से यहां के पार्कों में ओपन जिम खुलवाए. जहां हर दिन हजारों लोग एक्सरसाइज कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

'सीसीटीवी कैमरे लगवाए'
दूसरी बात कि पहले यहां अपराध की घटनाएं आम थी. हमने 9 करोड़ रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगवाए इससे अपराध की घटनाएं कम हुई. संजय झील कभी अपराधियों का अड्डा हुआ करता था, आज इसकी खूबसूरती बढ़ने के साथ यह बेहद आकर्षक भी हो गया है.

'पूर्वी दिल्ली को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाई'
महेश गिरी ने बातचीत के दौरान कहा कि आज से पांच साल पहले पूर्वी दिल्ली के लोगों को नई दिल्ली पहुंचने में 2 घंटे लगते थे, आज लोग 10 मिनट में पहुंच जाते हैं. यही नहीं, इस इलाके में 16 लेन की सड़क बनवाई जिससे यातायात और सुगम हो गया. हालांकि, पूर्वी दिल्ली के पूरे इलाके को ट्रैफिक समस्या से निजात नहीं दिला पाया हूं, लेकिन जनता दोबारा मौका देती है तब ये हमारी प्राथमिकता होगी.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली इलाके को अपूर्व दिल्ली बनाने के नारों के साथ महेश गिरी साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में सफल तो हो गए थे, लेकिन अपने 5 साल के कार्यकाल में वादों और जनता की उम्मीदों को कितना पूरा कर पाए, ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी से खास बातचीत की.

सांसद महेश गिरी से ख़ास बातचीत

सांसद महेश गिरी ने बताया कि वो अपने कार्यकाल में कराए काम से खुश हैं. ईटीवी भारत को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि किस तरह क्षेत्र में काम करवाया है. साथ ही पिछली यूपीए सरकार को कोसने के साथ दिल्ली की विकास की रफ्तार धीमी पड़ने के लिए यहां की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा.

महेश गिरी ने कहा कि जब जनहित के मुद्दों की बात आती है तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाग खड़े होते हैं. हमने जब इन्हें बहस के लिए बुलाया तब आए नहीं और इनके घर के बाहर धरना दिया तब केजरीवाल तीन दिनों तक बाहर नहीं निकले.

'सीसीटीवी और पार्कों में ओपन जिम लगवाया'
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश गिरी ने कहा कि हमारी कोशिश अपने इलाके की सुरक्षा और यहां के लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना है. इसी उद्देश्य के साथ हमने नौ करोड़ रुपए की लागत से यहां के पार्कों में ओपन जिम खुलवाए. जहां हर दिन हजारों लोग एक्सरसाइज कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

'सीसीटीवी कैमरे लगवाए'
दूसरी बात कि पहले यहां अपराध की घटनाएं आम थी. हमने 9 करोड़ रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगवाए इससे अपराध की घटनाएं कम हुई. संजय झील कभी अपराधियों का अड्डा हुआ करता था, आज इसकी खूबसूरती बढ़ने के साथ यह बेहद आकर्षक भी हो गया है.

'पूर्वी दिल्ली को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाई'
महेश गिरी ने बातचीत के दौरान कहा कि आज से पांच साल पहले पूर्वी दिल्ली के लोगों को नई दिल्ली पहुंचने में 2 घंटे लगते थे, आज लोग 10 मिनट में पहुंच जाते हैं. यही नहीं, इस इलाके में 16 लेन की सड़क बनवाई जिससे यातायात और सुगम हो गया. हालांकि, पूर्वी दिल्ली के पूरे इलाके को ट्रैफिक समस्या से निजात नहीं दिला पाया हूं, लेकिन जनता दोबारा मौका देती है तब ये हमारी प्राथमिकता होगी.

Intro:नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली इलाके को अपूर्व दिल्ली बनाने के नारों के साथ महेश गिरी वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में सफल तो हो गए थे. लेकिन अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में अपने वादों और जनता की उम्मीदों को कितना पूरा कर पाए, यह तो करीब दो महीने बाद पता चल ही जाएगा. लेकिन सांसद महेश गिरी अपने कार्यकाल में कराए काम से खुश हैं. इस बाबत ईटीवी भारत ने उनसे विशेष बातचीत की. ईटीवी भारत को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि किस तरह क्षेत्र में काम करवाया है. साथ ही पिछली यूपीए सरकार को कोसने के साथ दिल्ली की विकास की रफ्तार धीमी पड़ने के लिए यहां की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा. महेश गिरी कहते हैं कि जब जनहित के मुद्दों की बात आती है तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाग खड़े होते हैं. हमने जब इन्हें बहस के लिए बुलाया तब आए नहीं और इनके घर के बाहर धरना दिया तब केजरीवाल तीन दिनों तक बाहर नहीं निकले.


Body:इलाके में सीसीटीवी और पार्कों में ओपन जिम लगवाया
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश गिरी कहते हैं कि हमारी कोशिश अपने इलाके की सुरक्षा और यहां के लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना है. इसी उद्देश्य के साथ हमने नौ करोड़ रुपए की लागत से यहां के पार्कों में ओपन जिम खुलवाए, जहां हर दिन हजारों लोग एक्सरसाइज कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. दूसरी बात कि पहले यहां अपराध की घटनाएं आम थी. हमने नौ करोड़ रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगवाए इससे अपराध की घटनाएं कम हुई. संजय झील कभी अपराधियों का अड्डा हुआ करता था, आज इसकी खूबसूरती बढ़ने के साथ यह बेहद आकर्षक भी हो गया है.
पूर्वी दिल्ली को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाई
महेश गिरी कहते हैं कि आज से पांच साल पहले पूर्वी दिल्ली के लोगों को नई दिल्ली पहुंचने में दो घण्टे लगते थे, आज लोग 10 मिनट में पहुंच जाते हैं. यही नहीं, इस इलाके में 16 लेन की सड़क बनवाई जिससे यातायात और सुगम हो गया. हालांकि, पूर्वी दिल्ली के पूरे इलाके को ट्रैफिक समस्या से निजात नहीं दिला पाया हूँ, लेकिन जनता दोबारा मौका देती है तब यह हमारी प्राथमिकता होगी.
इलाके में बिजली की समस्या दूर की, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भी किया काम
महेश गिरी कहते हैं कि हमने इलाके में बिजली की समस्या को दूर करने की हर सम्भव कोशिश की. यहां के लिए दो सब-स्टेशन लेकर आए जिससे अब बिजली कटने की समस्या से मुक्ति मिली. वही हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर सराय काले खां की तरफ दे रेल यात्रियों को आवागमन में होने वाली परेशानियों को दूर करने की दिशा में कई प्रयास किए, लेकिन अमली जामा पहनाने में वक्त लगेगा.
पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया और डर कर भागते हैं केजरीवाल
केंद्र की पूर्व यूपीए और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए महेश गिरी कहते हैं कि पिछली यूपीए की सरकार ने पूर्वी दिल्ली के लिए कुछ भी नहीं किया. वहीं वर्तमान में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार भी कुछ नहीं कर पाई. हम जनहित के मुद्दों पर बात करते हैं तो केजरीवाल भाग जाते हैं. हमने बहस के लिए बुलाया तो नहीं आए. हम उनके घर के बाहर धरने पर बैठे तो वह तीन दिनों तक बाहर ही नहीं निकले.
सबका साथ, सबका विकास ही लक्ष्य है
वह कहते हैं कि हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य के साथ काम कर रहा है. यही वजह है कि हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई के बीच भेदभाव किए बिना हम सिर्फ काम पर ध्यान देते हैं.


Conclusion:अपने कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में किए काम की बदौलत महेश गिरी दोबारा जनता के बीच जाने की बात तो करते हैं, लेकिन अनधिकृत कालोनियों में विकास कार्य नहीं होने के पीछे दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर ठीकरा फोड़ते हैं. इस तकनीकी पेंच को जनता कितना समझ पाती है, यह तो चुनाव परिणाम ही तय करेगा, लेकिन महेश गिरी हर क्षेत्र में काम करवाने का दावा करते हैं.
Last Updated : Mar 27, 2019, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.