ETV Bharat / state

गाजियाबाद: मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों से लुटेरों ने की लूट - गाजियाबाद क्राइम

गाजियाबाद में लूट की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिसको देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच तीन अलग-अलग जगहों पर सोने के आभूषण की वारदात को अंजाम दिया गया है.

robbers-robbed-of-three-people-on-morning-walk-in-ghaziabad
Robbery
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 8:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में सोने के आभूषण लूटने वाला गैंग सक्रिय है. कवि नगर थाना क्षेत्र में सुबह 3 अलग-अलग जगहों, पर कार सवार बदमाशों ने सोने के कड़े लूट लिये. हैरत की बात ये है कि सभी पीड़ित मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. बदमाशों की संख्या 4 बताई जा रही है, जो 10 गाड़ी में आए थे. उनके पास सोने के आभूषण काटने वाला कटर भी मौजूद था.

मॉर्निंग वॉक के दौरान लूट.

गन प्वाइंट पर रखकर की लूट

बता दें कि सबसे पहले उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर घूम रहे युवक को गन पॉइंट पर लिया और हाथ में पहना हुआ सोने का कड़ा काट लिया. इसके बाद दूसरे युवक को भी इसी तरह शिकार बनाया. थोड़ी देर में रोड पर जा रही बुजुर्ग महिला से भी लूट की और फरार हो गए. पुलिस के पास बदमाशों का कोई सुराग नहीं है. हालांकि पुलिस का दावा है कि गैंग की पहचान हो चुकी है.


विजय नगर में हुई वारदात

गाजियाबाद के विजय नगर इलाके से भी एक ऐसी ही वारदात कल सामने आई थी. जिसमें महिला से सोने के आभूषण लूट लिए गए थे. ये गैंग गाजियाबाद के लोगों को लगातार शिकार बना रहा है. भले ही गैंग की पहचान हो गई है, लेकिन अब तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है. जिसकी वजह से लोग दहशत में है. एक ही दिन में तीन वारदातों को अंजाम देकर गैंग ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.

क्राइम सिटी बना गाजियाबाद

गाजियाबाद में लगातार बढ़ता हुआ अपराध गाजियाबाद को क्राइम सिटी का दर्जा दिलवा रहा है. इससे साफ है कि बढ़ता अपराध कहीं ना कहीं लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. सुबह हो, या फिर रात हो, लोग घरों से बाहर निकलने में डरने लगे हैं. सवाल यह है कि कब गाजियाबाद में पुलिस अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगा पाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में सोने के आभूषण लूटने वाला गैंग सक्रिय है. कवि नगर थाना क्षेत्र में सुबह 3 अलग-अलग जगहों, पर कार सवार बदमाशों ने सोने के कड़े लूट लिये. हैरत की बात ये है कि सभी पीड़ित मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. बदमाशों की संख्या 4 बताई जा रही है, जो 10 गाड़ी में आए थे. उनके पास सोने के आभूषण काटने वाला कटर भी मौजूद था.

मॉर्निंग वॉक के दौरान लूट.

गन प्वाइंट पर रखकर की लूट

बता दें कि सबसे पहले उन्होंने मॉर्निंग वॉक पर घूम रहे युवक को गन पॉइंट पर लिया और हाथ में पहना हुआ सोने का कड़ा काट लिया. इसके बाद दूसरे युवक को भी इसी तरह शिकार बनाया. थोड़ी देर में रोड पर जा रही बुजुर्ग महिला से भी लूट की और फरार हो गए. पुलिस के पास बदमाशों का कोई सुराग नहीं है. हालांकि पुलिस का दावा है कि गैंग की पहचान हो चुकी है.


विजय नगर में हुई वारदात

गाजियाबाद के विजय नगर इलाके से भी एक ऐसी ही वारदात कल सामने आई थी. जिसमें महिला से सोने के आभूषण लूट लिए गए थे. ये गैंग गाजियाबाद के लोगों को लगातार शिकार बना रहा है. भले ही गैंग की पहचान हो गई है, लेकिन अब तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है. जिसकी वजह से लोग दहशत में है. एक ही दिन में तीन वारदातों को अंजाम देकर गैंग ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.

क्राइम सिटी बना गाजियाबाद

गाजियाबाद में लगातार बढ़ता हुआ अपराध गाजियाबाद को क्राइम सिटी का दर्जा दिलवा रहा है. इससे साफ है कि बढ़ता अपराध कहीं ना कहीं लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है. सुबह हो, या फिर रात हो, लोग घरों से बाहर निकलने में डरने लगे हैं. सवाल यह है कि कब गाजियाबाद में पुलिस अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगा पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.