ETV Bharat / state

द्वारका: सड़क की जर्जर हालत से परेशान लोग, मरम्मत करवाने की लगाई गुहार - Dwarka sector 16 B

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 16 की मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब है. जिससे वहां से आने जाने वाली लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लिए लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इसकी मरम्मत की जाए.

People are facing problems due to bad conditions of main road in Dwarka
Dwarka main road
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 16B के मेन रोड की जर्जर हालत के कारण इस जगह दोपहिया वाहनों के फिसल कर गिरने की घटना आम हो गई हैं. ऐसे में लोगों की प्रशासन से यही गुहार है कि वह जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करवाई जाए.

सेक्टर 16B के मेन रोड की हालत जर्जर.

कई सप्ताह से है सड़क की ऐसी हालत

आपको बता दें पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क की हालत कई सप्ताह से है. जिसके चलते, रात के अंधेरे में इस सड़क से आना-जाना करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जल्द नहीं की गई मरम्मत, तो हो सकता है कोई बड़ा हादसा

इस बारे में द्वारका फोरम के जनरल सेक्रेटरी ए.एस छतवाल का कहना है कि इस सड़क पर निरंतर हो रहे हादसों को देखकर लोगों की संबंधित प्रशासन के अधिकारियों से यही गुहार है कि वह जल्द से जल्द इस रोड की मरम्मत कराकर इस को दुरुस्त करें. वरना आने वाले समय में सड़क की हालत किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं.

रॉन्ग साइड से आने जाने के कारण पैदा होती है जाम की स्थिति

इतना ही नहीं सड़क की ऐसी हालत के कारण कई लोग सड़क के दूसरे हिस्से से भी आना-जाना करते है. जिसके चलते वहां जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है. इसी जाम के कारण कई बार लोगों के बीच कहासुनी और हाथापाई तक भी हो चुकी है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि प्रशासन कितनी जल्दी इस रोड की सुध ले कर इसकी मरम्मत करवाता है.

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 16B के मेन रोड की जर्जर हालत के कारण इस जगह दोपहिया वाहनों के फिसल कर गिरने की घटना आम हो गई हैं. ऐसे में लोगों की प्रशासन से यही गुहार है कि वह जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करवाई जाए.

सेक्टर 16B के मेन रोड की हालत जर्जर.

कई सप्ताह से है सड़क की ऐसी हालत

आपको बता दें पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क की हालत कई सप्ताह से है. जिसके चलते, रात के अंधेरे में इस सड़क से आना-जाना करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जल्द नहीं की गई मरम्मत, तो हो सकता है कोई बड़ा हादसा

इस बारे में द्वारका फोरम के जनरल सेक्रेटरी ए.एस छतवाल का कहना है कि इस सड़क पर निरंतर हो रहे हादसों को देखकर लोगों की संबंधित प्रशासन के अधिकारियों से यही गुहार है कि वह जल्द से जल्द इस रोड की मरम्मत कराकर इस को दुरुस्त करें. वरना आने वाले समय में सड़क की हालत किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं.

रॉन्ग साइड से आने जाने के कारण पैदा होती है जाम की स्थिति

इतना ही नहीं सड़क की ऐसी हालत के कारण कई लोग सड़क के दूसरे हिस्से से भी आना-जाना करते है. जिसके चलते वहां जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है. इसी जाम के कारण कई बार लोगों के बीच कहासुनी और हाथापाई तक भी हो चुकी है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि प्रशासन कितनी जल्दी इस रोड की सुध ले कर इसकी मरम्मत करवाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.