नई दिल्ली: लुटिंयस ज़ोन के साउथ एवेन्यू जैसे VVIP इलाके में एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 52 वर्षीय सुरेश सैनी के रूप में हुई है. डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि मृतक सुरेश सट्टा खेलता था. कई लोगों से उसने रुपये उधार ले रखे थे. इसलिए रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया.
डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि सुरेश सांसदों के सर्वेंट क्वार्टर में रहता था. सुरेश के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी और एक बेटा है. उसकी पत्नी अंजू सांसद के फ्लैट में साफ-सफाई का काम करती है. वहीं महिला का पति पहले ड्राइवर की नौकरी करता था, लेकिन पिछले कुछ समय से उसने काम करना छोड़ दिया था. वो शराब पीने और सट्टा खेलने का आदी था. इसके चलते कई लोगों से उसने कर्ज ले रखा था. गुरुवार रात को वो खाना खाने के बाद परिवार के साथ घर में ही मौजूद था.
देर रात घर में ही की गई हत्या
पुलिस के मुताबिक देर रात उन्हें सूचना मिली कि साउथ एवेन्यू इलाके में एक शख्स का गला रेत दी गई है. परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मरने वाले सुरेश के रिश्तेदार राजेश ने बताया कि रात करीब 3 बजे उसे भाभी के मोबाइल से कॉल आया. ये कॉल सुरेश के किसी दोस्त ने किया था. उसने बताया कि किसी ने सुरेश का गला काट दिया है, वह अस्पताल आ जाये. सुबह वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचा तो पता चला कि सुरेश की मौत हो गई है.
राजेश ने बताया कि रात के समय सुरेश के पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया गया था, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. बाद में जब उन्होंने चिल्लाने की आवाज सुनी तो देखा कि सुरेश खून से लथपथ हालत में पड़ा है.
क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी
VVIP इलाके में हुई इस हत्या के मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार सुबह इस जगह का मुआयना किया. उधर डीसीपी मधुर वर्मा का कहना है कि इस घटना को लेकर साउथ एवेन्यू पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. अभी तक की जांच में किसी परिचित पर हत्या का शक जताया जा रहा है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.