ETV Bharat / state

Youth Stabbed To Death: मदद के लिए लोगों से मांगता रहा भीख, आखिरकार सड़क पर तोड़ दिया दम - बाइक टच होने पर कहासुनी

दिल्लीवासियों में कितना गुस्सा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जरा सी बाइक टच होने पर कहासुनी हो गई. इसके बाद विशाल मलिक नाम के शख्स को पहले पीटा गया. जब उनका भाई बाइक लेने पहुंचा तो उनकी चाकू से हमलाकर हत्या कर दी गई. मामला दिल्ली के नांगलोई इलाके का है.

delhi news
रोड रेज में हत्या
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Feb 15, 2023, 11:22 AM IST

हादसे का सीसीटीवी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. कहीं लूट, कहीं रोड रेज में हत्या आम बात हो गई है. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके का है, जहां एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. विशाल मलिक नाम का शख्स जिम से लौट रहा था. तभी एक RTV के ड्राइवर से बाइक टच हो गई. इसका विरोध करते हुए विशाल मलिक की RTV ड्राइवर से बहस हो गई. इसके बाद RTV ड्राइवर के स्पोर्ट में कई लड़कों ने विशाल के साथ मारपीट शुरू कर दी. वह अपनी जान बचाकर नांगलोई थाने पहुंचा. इसके बाद विशाल मलिक के फोन पर उनका भाई साहिल मलिक थाने पहुंचा.

पुलिसकर्मी ने बिना किसी सुरक्षा के साहिल मलिक को बाइक लेने के लिए भेज दिया, जहां विशाल की बाइक पड़ी हुई थी. उस जगह पर पहले से मौजूद लोगों ने साहिल मलिक पर हमला कर दिया. उसपर चाकू से वार किए गए, जिससे साहिल मलिक बुरी तरह घायल हो गया. उसको महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल ले जाया गया, साहिल ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें : Shame on humanity: दिल्ली में 60 रुपए के लिए पार्किंग स्टॉफ को बल्ले से पीटा, पीड़ित ICU में

साहिल के परिवार वाले उसकी हत्या का दोष नांगलोई थाने की पुलिस पर लगा रहे हैं. उनका कहना है कि विशाल लगातार रिक्वेस्ट कर रहा था कि उसकी बाइक को डैमेज कर दिया गया है. उसको लाने के लिए पुलिसकर्मी भी साथ चले, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने मौके पर जाने से साफ मना कर दिया और उसके भाई को बाइक लेने भेज दिया. अगर कोई पुलिसकर्मी साथ में होता तो शायद उसके भाई की जान नहीं जाती.

दिल्ली के नांगलोई में हत्या

ये भी पढ़ें : ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विक्रेता बनकर करते थे ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर अपराधी

इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया है. क्योंकि जब साहिल पर हमला किया गया, तो उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई लोगों से मदद की भीख मांगता रहा था, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया. लोग तमाशबीन की तरह इधर-उधर देखते रहे और वहां से गुजरते रहे. समय पर अस्पताल नही पहुंच पाने और ज्यादा खून बहने के कारण साहिल ने दम तोड़ दिया.

हादसे का सीसीटीवी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. कहीं लूट, कहीं रोड रेज में हत्या आम बात हो गई है. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके का है, जहां एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. विशाल मलिक नाम का शख्स जिम से लौट रहा था. तभी एक RTV के ड्राइवर से बाइक टच हो गई. इसका विरोध करते हुए विशाल मलिक की RTV ड्राइवर से बहस हो गई. इसके बाद RTV ड्राइवर के स्पोर्ट में कई लड़कों ने विशाल के साथ मारपीट शुरू कर दी. वह अपनी जान बचाकर नांगलोई थाने पहुंचा. इसके बाद विशाल मलिक के फोन पर उनका भाई साहिल मलिक थाने पहुंचा.

पुलिसकर्मी ने बिना किसी सुरक्षा के साहिल मलिक को बाइक लेने के लिए भेज दिया, जहां विशाल की बाइक पड़ी हुई थी. उस जगह पर पहले से मौजूद लोगों ने साहिल मलिक पर हमला कर दिया. उसपर चाकू से वार किए गए, जिससे साहिल मलिक बुरी तरह घायल हो गया. उसको महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल ले जाया गया, साहिल ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें : Shame on humanity: दिल्ली में 60 रुपए के लिए पार्किंग स्टॉफ को बल्ले से पीटा, पीड़ित ICU में

साहिल के परिवार वाले उसकी हत्या का दोष नांगलोई थाने की पुलिस पर लगा रहे हैं. उनका कहना है कि विशाल लगातार रिक्वेस्ट कर रहा था कि उसकी बाइक को डैमेज कर दिया गया है. उसको लाने के लिए पुलिसकर्मी भी साथ चले, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने मौके पर जाने से साफ मना कर दिया और उसके भाई को बाइक लेने भेज दिया. अगर कोई पुलिसकर्मी साथ में होता तो शायद उसके भाई की जान नहीं जाती.

दिल्ली के नांगलोई में हत्या

ये भी पढ़ें : ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विक्रेता बनकर करते थे ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर अपराधी

इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया है. क्योंकि जब साहिल पर हमला किया गया, तो उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई लोगों से मदद की भीख मांगता रहा था, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया. लोग तमाशबीन की तरह इधर-उधर देखते रहे और वहां से गुजरते रहे. समय पर अस्पताल नही पहुंच पाने और ज्यादा खून बहने के कारण साहिल ने दम तोड़ दिया.

Last Updated : Feb 15, 2023, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.