नई दिल्ली: राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत द्वारका विधानसभा के सागरपुर, डाबड़ी और दुर्गापार्क रामलीला मैदान से युवा राम भक्तों के जरिए विशाल बाइक रैली निकाली गई. जिसमें विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ बीजेपी नेता और अनेक संस्थाओं के सैकड़ो से भी अधिक युवक-युवती शामिल हुए. बाइक रैली में युवा भगवा वस्त्र और भगवा पटका लेकर शामिल हुए.
बाइक रैली जनजागरण कार्यक्रम की शुरुआत
देशभर में राम मंदिर निर्माण के लिए धन जुटाया जा रहा है. नजफगढ़ जिले में बीजेपी के उपाध्यक्ष विनय चौहान ने बताया कि राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत बाइक रैली जनजागरण कार्यक्रम की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए धन जुटाने के लिए किया गया है. सभी को आगे आना चाहिए और राम मंदिर के निर्माण और विकास के लिए धनराशि दान करनी चाहिए. 10 रुपये से जिस की जैसी भी श्रद्धा हो, वो दे सकता है.
युवाओं ने गली-गली में लोगों को किया जागरूक
नजफगढ़ जिला युवा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए भक्त बढ़-चढ़कर दान दे रहे हैं. सागरपुर में रामभक्त युवा गली-गली जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है. मंदिर निर्माण में देशभर के प्रत्येक परिवार की सहभागिता हो, इसलिए समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है. आज सागरपुर में युवाओं ने बाइक रैली के जरिए समाज को जागरूक किया. इस अभियान में यह प्रयास किया जा रहा है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपनी श्रद्धा भाव के साथ योगदान दे सके.
ये भी पढ़ें:विकासपुरी में की गई राम मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरूआत
पीएम नरेंद्र मोदी और योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट
किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कमल कांत ने बताया कि आज डाबड़ी, दुर्गापार्क, रघुनगर, सिंडिकेट बैक कॉलोनी में राम भक्त पहुंचे हैं. राम मंदिर निर्माण पीएम नरेंद्र मोदी और योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. मंदिर के बाद अयोध्या विश्व प्रसिद्ध तीर्थनगरी के रूप में स्थापित होगी. राम मंदिर जन आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति है. मंदिर निर्माण में देशभर के प्रत्येक परिवार की सहभागिता हो, इसलिए समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है.