नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर एक युवक के मेट्रो के आगे कूदकर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वारदात सोमवार को द्वारका से छावला वाले मेट्रो रूट पर हुई. घटना के बाद नजफगढ़ से द्वारका की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रनों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया. वारदात की वजह से इस रूट पर मेट्रो सेवा अभी प्रभावित है. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है और कानूनी कार्यवाही में जुट गई है.
इस घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और युवक के शव को ट्रैक से हटाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवक ने किस वजह से मेट्रो के आगे छलांग लगाई इसका पता अभी तक नहीं चल सका है. पुलिस की टीम नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच कर रही है. पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि मेट्रो के सामने छलांग लगाने के समय उसके साथ कोई था या वह अकेला ही था.
ये भी पढ़ें: मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर युवक मेट्रो से कटा, मौके पर मौत
मृत युवक की पहचान करने के लिए पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी ली. शिनाख्त होने पर पुलिस उसके परिवार वालों को सूचित कर सकेगी. पुलिस इस बात की पड़ताल में जुटी है कि आखिर किस वजह से उसने इस तरह का कदम उठाया? युवक की डेड बॉडी शिनाख्त होने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाएगा. फिलहाल बॉडी को हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है. मामले में पुलिस मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश