नई दिल्ली : द्वारका के अमराई गांव में हॉरर किलिंग मामले में पुलिस इस हमले में गंभीर रूप से घायल लड़की के कजिन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के रोहतक जिले से गिरफ्तार किया है.
हॉरर किलिंग का आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
द्वारका के हॉरर किलिंग मामले में पुलिस ने आरोपी कजिन को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि भागकर एक ही गोत्र के लड़के से शादी करने की वजह से लड़की के परिजन काफी नाराज थे, जिस वजह से इस हॉरर किलिंग की वारदात को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें- द्वारका कपल गोलीकांड की कहानी, गांव के प्रधान और डीसीपी की जुबानी...
25 जून को की गई थी दोनों पर फायरिंग
25 जून को द्वारका के अमराई गांव में जहां दोनों रह रहे थे, वहां जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें लड़के की मौत हो गई. जबकि लड़की की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है.