नई दिल्ली: नई दिल्ली जिला के चाणक्यपुरी थाना इलाके में फाईव स्टार मौर्या होटल के पास हुए एक्सीडेंट में एक बिजनेस मैन की मौत के मामले की पूरी जानकारी चाणक्यपुरी पुलिस ने देर शाम दी है. पुलिस के अनुसार जब एसपी मार्ग पर सुबह सुबह एक्सीडेंट हुआ तो घायल को तुरंत डॉक्टर राम मनोहर अस्पताल में पीसीआर द्वारा ले जाया गया, जहां बाद में डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया.
जांच में मृतक की पहचान कवर अरोड़ा के रूप में हुई है, जो दिल्ली के स्वास्थ्य विहार इलाके के रहने वाला था. पुलिस के अनुसार वह इंदिरापुरम में साइकिल लुब्रिकेंट्स स्पेयर पार्ट बनाने का बिजनेस करता था. इसकी जानकारी मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को दी है.
पुलिस ने इस मामले में टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली और 279/ 304A के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यह एक्सीडेंट उस समय हुआ जब 26 साल के यंग बिजनेसमैन कंवर अरोड़ा साइकिल से सुबह-सुबह जा लांग रूट पर जा रहा था. उसी दौरान वह अनबैलेंस होकर गिर गया. सेना भवन का एक आर्मी का ट्रक वहां से गुजर रहा था और उसके पिछले पहिए के नीचे वे आ गए, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए और हॉस्पिटल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
जांच में पुलिस को सेना भवन से आर्मी के ट्रक ड्राइवर के बारे में जानकारी भी मिल गई है. पुलिस को परिवार वालों से यह भी पता चला कि कंवर अरोड़ा रोजाना सुबह साइकिल से लंबी दूरी तक निकलता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप