नई दिल्लीः द्वारका इलाके में कुछ दिन पहले एक फ्लैट से कूदने वाले युवक और युवती के बारे में पुलिस को सुराग मिला है. पुलिस ने पता लगा लिया कि दोनों ने किस कारण से आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. लेकिन वे लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक-युवती शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों की शादी को लेकर इनके घर वाले राजी नहीं थे. इन्होंने घरवालों को लाख मनाने की कोशिश की लेकिन वे लोग नहीं मान रहे थे. जिसके बाद दोनों ने अपनी जान देने का फैसला किया और मौका देख कर फ्लैट के चौथी मंजिल से छलांग लगा दी.
हालांकि पुलिस अभी भी उनके डिस्चार्ज होने का इंतजार कर रही है, ताकि मामले में और भी जानकारी हासिल कर सके. साथ ही पुलिस किसी को भी दोनों से मिलने नहीं दे रही है. जब तक कि वे लोग पुलिस को अपना बयान न दे दें. इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस भी कोई बयान नहीं दे रही है, जिससे साफ हो सके कि पूरा मामला क्या है.