नई दिल्ली: दिल्ली कैंट वार्ड 5 झरेड़ा गांव में 26 जनवरी की परेड के चलते काम बंद हो गया था. यहां फिर से पानी की पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो गया है. सालों के बाद मीठे पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है. झरेड़ा गांव में लोग पीने का पानी खरीद रहे हैं.
झरेड़ा में पीने के पानी की पाइप लाइन झरेड़ा गांव में पानी खरीद कर पी रहे हैं लोगदिल्ली कैंट विधानसभा के वार्ड 5 झरेड़ा गांव में सालों बाद मीठे पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है. झरेड़ा गांव के वार्ड 5 से आप अध्यक्ष राहुल करोटिया ने ETV भारत को बताया कि गांव में मीठे पानी की बहुत परेशानी बहुत हो रही है. सालों बाद विधायक वीरेंद्र कादियान द्वारा जल बोर्ड की लाइन डाली जा रही है. 26 जनवरी की परेड के चलते काम रुक गया था. अब फिर से काम शुरू हो गया है. कुछ ही महीनों में गांव में मीठे पानी के आने की आस लोगों में जगी है.
मीठे पानी की लाइन आने से गांव के लोग खुशझरेड़ा में सालों से मीठे पानी लाने के लिए राजनीति होती रही है. गांव वालों का कहना है कि यहां नेता वोट के बदले पीने के पानी की पाइप लाइन का वादा करते थे. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के विधायक ने अपना वादा पूरा किया है.
ये भी पढ़ें- पार्क के चारों तरफ बनी नालियों के ढक्कन खुले, स्थानीय परेशान