नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट दी जारी है. आज भारतीय रेलवे ने अपने रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण टिकट की खिड़की खोल दी है. जनता को ऑनलाइन परेशानी उठानी पड़ रही थी. इसलिए स्टेशन पर टिकट सुविधा शुरू कर दी गई. दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर टिकट की खिड़की खोलने के बाद सुबह से ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोल घेरे का लोग पूरा पालन कर है.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बांटे फार्म
आरक्षण गेट पर ही दिल्ली कैंट आरपीएफ के एसआई मंगत राम कपूर अपनी टीम को साथ लेकर हर व्यक्ति को सैनिटाइज कर ही फार्म दे रहे थे. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. इस दौरान आरपीएफ के जवान हर व्यक्ति को लॉकडाउन का पालन करने के लिए समझा रहे थे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम बता रहे थे.
टिकट कांउटर पर लगी लंबी लाइन
इस दौरान दिल्ली कैंट रेलवे आरक्षण टिकट घर पर लंबी लाइन लगी. टिकट कांउटर पर 3 से 5 लोगों को अंदर ही जाने दिया जा रहा है. आरपीएफ जवान लंबी लाईन में खड़े हर व्यक्ति को सैनिटाइज कर रहे है. जिससे कोई भी व्यक्ति को कोरोना वायरस बीमारी की चपेट ना आये पूरी कोशिश बचाने की जा रही है.
ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने में आ रही है परेशानी
लॉकडाउन में पहली बार ट्रेनों को चलाया जा रहा है. दिल्ली कैंट स्टेशन पर आरक्षण टिकट लेने के लिए लोग अपने घरों से निकलकर टिकट घर की खिड़की पर पहुंच रहे हैं. अपनी लाइन में टिकट की इंतजार में खड़े अनिल कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है. उनको दिल्ली से बिहार छपरा जिले के गांव में शादी में जाना है. इसलिये दिल्ली कैंट स्टेशन पर रेलवे आरक्षण टिकट लेने आये है. साथ ही बताया आरपीएफ जवानों ने पहले उनको सैनिटाइज कर टिकट फार्म दिया.
दिल्ली कैन्ट स्टेशन पर एसआई मंगत राम कपूर, एएसआई दरियाब सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार के साथ लॉकडाउन का जनता को पालन करवा रहे है.