नई दिल्ली: विकासपुरी आउटर रिंग रोड से नजफगढ़ को जोड़ने वाली सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क में हजारों छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जो इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के सफर को लंबा और पीड़ादायक बना रहे हैं.
सड़क की हालत देख कर यकीन ही नहीं होगा कि ये किसी मेट्रो सिटी की सड़क है. सड़क को बर्बाद कर चुके ये गड्ढे अब यहां से गुजरने वाले वाहनों को भी बर्बाद कर रहे हैं. इन गड्ढों से निकलते वक्त न सिर्फ गाड़ियों की दुर्दशा होती है बल्कि सफर करने वाले यात्री की भी हालत खराब हो जाती है. ऐसे में यदि कभी कोई बीमार हो, तो उसे अस्पताल ले जाने में क्या स्थिति होती होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
पत्नी के छोड़ जाने से कुंठित पति बना औरतों का दुश्मन, कई चेहरों पर किया चाकू से वार
यहां के लोगों का कहना है कि पिछले 3 सालों से खराब है. लेकिन अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सड़कें इतनी खराब हो चुकी है कि हमेशा एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है. बावजूद इसके लोग इस सड़क से गुजरने को मजबूर हैं.
सैकड़ों कॉलोनियों से घिरे और उत्तम नगर तक जाने के लिए शॉर्ट-कट होने की वजह से इस सड़क से रोजाना लाखों गाड़ियां गुजरती हैं. लोग जाम से निजात पाने और जल्दी पहुंचने के चक्कर मे इस सड़क का इस्तेमाल कर तो रहे हैं लेकिन आए दिन कोई ना कोई राहगीर इस रास्ते पर चोटिल होता रहता है.