नई दिल्ली : राजधानी में प्रदूषण में थोड़ी कमी के बावजूद अब भी लोगों को परेशानी हो रही है. इस प्रदूषण से लोगों को निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से जिस एंटी स्मॉग गन को हर एक विधानसभा इलाके में लगाया गया है, उसका संचालन सही तरीके से करवाने के लिए जनकपुरी इलाके के आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश ऋषि खुद इलाके में घूम-घूम कर एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव करा रहे हैं.
प्रदूषण रोकने के लिए लगातार हो रहा पानी का छिड़काव : आप विधायक राजेश ऋषि का कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में चार ऐसी मशीनें दी गई हैं जो रोज लगातार मार्केट, कॉलोनी और भीड़भाड़ वाले इलाके में पानी का छिड़काव कर रही हैं. उनका दावा है कि सालों साल से प्रदूषण की समस्या चली आ रही है, खासतौर पर नवंबर-दिसंबर के महीने में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. दिल्ली के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार आने के बाद प्रदूषण से निपटने के लिए तमाम कोशिशें लगातार की जा रही हैं और उसका फायदा भी नजर आ रहा है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग इलाके में रोज ये मशीनें चलती हैं और पानी का सड़कों के साथ-साथ पेड़-पौधों पर भी छिड़काव होता है, जिससे उड़ते हुए धूल और मिट्टी को रोकने में मदद मिलती है. इससे प्रदूषण का स्तर भी उनके इलाके में कम होता है और लोगों को राहत मिलती है. वह खुद इस बात का मुआयना कर रहे हैं कि हर इलाके में ठीक तरीके से पानी का छिड़काव हो रहा है या नहीं.
ये भी पढ़ें : -टिकट बेचने के आरोप में AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी का साला और पीए गिरफ्तार
बहुत लाभ होता है इस तरह के प्रयास से : इसी इलाके के निवासी जो अब एनआरआई हैं, उनका कहना है वहां इतना प्रदूषण नही है लेकिन इस तरह के प्रयास से काफी फायदा मिलता है. खास बात यह है कि ये वैन चारों तरफ से पानी का छिड़काव करते हुए चलती है. इसके ऊपर के हिस्से बड़े पेड़-पौधे और हवा में पानी का छिड़काव करते हैं. दोनों साइड और फिर आगे और पीछे से भी पानी का छिड़काव करती हुई ये गाड़ी चलती है. इससे उड़ने वाली धूल को बिठाने में मदद मिलती है और प्रदूषण का स्तर कम होता है.
ये भी पढ़ें : -मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया गुजरात में आप उम्मीदवारों को किडनैप कराने का आरोप