नई दिल्ली: बरसात के बाद एक फिर किराड़ी के अगर नगर इलाके में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. कुछ ही घंटों की बारिश के बाद गलियों में पानी जमा हो गया है, जिससे बीमारियों के खतरे के साथ ही आवाजाही में भी परेशानी हो रही है. लोगों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बाद भी पानी निकासी को लेकर कोई काम नहीं हुआ.
गलियों में पानी के जमा होने की वजह से कई बार नालों का गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर तक पहुंच जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है उन्होंने कई बार इसे निकालने की कोशिश की. लेकिन बार-बार नाले का पानी जहां पर जमा हो जा रहा है, जिससे इनके घरों को भी नुकसान पहुंच रहा है.
पढ़ें-Delhi Monsoon: नालों की सफाई न करने को लेकर AAP ने लगाया बीजेपी पर आरोप