नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में गलियों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. नालियों का गंदा पानी गलियों में इस कदर फैल हुआ है, जैसे किसी तालाब का निर्माण किया गया हो.
कई बार शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्षद और विधायक से कई बार शिकायत करने पर भी इस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों ने बताया कि इतने गंदे पानी के कारण कई भयंकर बीमारियां फैल रही हैं. आप देख सकते है कि किस प्रकार इस इलाके की सड़के टूटी हुई हैं और नालियों का गंदा पानी गलियों में बह रहा है.
इस इलाके में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार वोट की उम्मीद लेकर प्रचार करने आते तो हैं, लेकिन लोगों और इलाके को हो रही दुर्गति पर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है.