नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद जहां दिल्ली पुलिस एक तरफ लोगों को खाना खिलाने से लेकर, उनके घर तक आवश्यक सामान की डिलीवरी भी कर रही है. वहीं वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी थाने की पुलिस बुजुर्ग दंपति के 50वीं सालगिरह पर उनके घर केक लेकर पहुंची. दंपत्ति की सिल्वर जुबली पर उन्हें बधाइयां भी दी.
केक लेकर बुजुर्ग दंपति के घर पहुंचे पुलिसकर्मी
विकासपुरी एसएचओ महेंद्र दहिया ने बताया कि विकासपुरी इलाके के बीट स्टाफ के जरिए विकासपुरी थाने में ये जानकारी मिली. बीट स्टाफ ने बताया कि एक बुजुर्ग दंपत्ति अपने शादी की 50वीं सालगिरह को सेलिब्रेट करना चाहता है. लेकिन लॉकडाउन होने के कारण वो घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. जिसके बाद मानवता की मिसाल पेश करते हुए पुलिस ने कहीं से केक का इंतजाम किया और बुजुर्ग दंपति के घर पहुंच गए.
इस कार्य के लिए पुलिस को किया धन्यवाद
जब बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने घर का गेट खोल कर पुलिसकर्मी को हाथ में केक लिए हुए देखा तो वो लोग बहुत खुश हुए. उन्होंने पुलिस की ओर से किए गए इस कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.