नई दिल्लीः उच्च न्यायालय के आदेश के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा दिल्ली की सभी जेलों में बंद कैदियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके जरिए वे अपने लॉयर से कानूनी सलाह ले सकेंगे और परिवार वालों से ऑनलाइन मिल सकेंगे.
जेल प्रशासन के अनुसार आदेश मिलने के बाद इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है. जिससे दिल्ली की सभी जेलों में कैदियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए. जेल द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली इस सुविधा से एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सकेगी, वहीं किसी भी नए मामले सामने आने की संभावना भी नहीं रहेगी.
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जेल में कैदियों को अपने वकीलों और परिजनों से मिलने पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन इस सुविधा के आने से कैदी अपने वकील और अपने परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिल सकते हैं और सलाह ले सकते हैं.