नई दिल्लीः आउटर डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और दो स्कूटी भी बरामद की गई है.
आउटर डीसीपी डॉ. एकोन के अनुसार, पकड़े गए दोनों चोरों का नाम विशाल और विनय है, जो सुल्तानपुरी के रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अजमेर सिंह, एसआई दीपेंद्र मालिक, हेड कॉन्सटेबल रूपेश, कॉन्सटेबल अजय और अमित की टीम ने ट्रैप लगाकर दोनों को पकड़ा है.
पहले से दर्ज थे चोरी के 2 मामले
पुलिस ने बताया कि दोनों के ऊपर पहले से चोरी के दो मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी से गाड़ी चोरी के 5 मामलों का खुलासा हुआ है. आरोपियों ने ये गाड़ी मंगोलपुरी, निहाल विहार और रोहिणी थाना इलाके से चुराई थी. वहीं पुलिस दोनों से अभी पूछताछ कर रही है. और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने और कितनी गाड़ियां चुराई हैं.