नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे बड़े सदर बाजार इलाके में हुई 26 लाख की सनसनीखेज लूट के मामले का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान अरमान कुरेशी उर्फ चिंटू और कुलदीप रिंकू के रूप में हुई है. यह दोनों वजीराबाद और मलकागंज इलाके के रहने वाले हैं. डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि इनसे एक लाख दस हजार रुपये, वारदात में इस्तेमाल की गई है स्कूटी और आरोपी के कपड़े जब्त कर लिए गए हैं.
पिस्टल की नोक पर दिनदहाड़े लूटपाट की यह वारदात 17 दिसंबर को करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हुई थी. जब ज्योति मेटल स्टोर में हथियारबंद बदमाश घुसकर वहां से 26 लाख लूटकर ले गए थे. वारदात को अंजाम देने के दौरान उन्होंने मेटल स्टोर के ऑनर और वहां मौजूद अन्य लोगों के हाथ पैर बांध दिया था.
ये भी पढ़ें: शादी समारोह के दौरान बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार
वहीं इस मामले में एसीपी अक्षत कौशल की देखरेख में सदर बाजार, कोतवाली सब डिवीजन के साथ एएटीएस और स्पेशल स्टाफ को भी लगाया गया था. एसएचओ कन्हैया लाल यादव, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र जोशी की टीम ने जांच की. इसके साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली. पुराने क्रिमिनलों के रिकॉर्ड को निकाला, जो इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं.
इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारी होनी बाकी है. अब इन दोनों की निशानदेही पर इस मामले में फरार और आरोपियों की तलाश पुलिस टीम कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप