नई दिल्ली: द्वारका जिला के एंटी बर्गलरी सेल की पुलिस टीम ने दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है, दोनों दिल्ली देहात के इलाकों में पैदल जा रहे राहगीरों से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन के अनुसार गिरफ्तार झपटमारों की पहचान मुकुल और श्वेत के रूप में हुई है. दोनों उजवा गांव, नजफगढ़ के रहने वाले हैं. मुकुल पहले से सुल्तानपुरी और श्वेत जफरपुर कला थाना के अलग-अलग मामलों में शामिल रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में मोबाइल स्नेचिंग की वारदात हुई थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह ऑफिस से अपने घर जा रहा था. जैसे ही वह जाट भवन के पास पहुंचा, दो मोटरसाइकिल सवार उसके पास पहुंचे और उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत बाबा हरिदास नगर थाना में की थी.
- यह भी पढ़ें- दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो सवार का जानलेवा स्टंट, स्टंटबाज युवक की टक्कर से साइकिल सवार घायल
FIR दर्ज होने के बाद पुलिस घटनास्ठल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से छानबीन शुरू की, जिससे पता चला कि वारदात को अंजाम देकर बदमाश बहादुरगढ़ की तरफ भागे हैं. पुलिस टीम टेक्निकल सर्विलांस की मदद से छानबीन की. पुलिस को घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल के बारे में पता चला, मोटरसाइकिल मुकुल नाम के शख्स के नाम से रजिस्टर्ड था. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर मुकुल को धर दबोचा. जांच में पुलिस ने आरोपी के पास से हरिदास नगर इलाके से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है. आगे की कार्रवाई जारी है.