नई दिल्ली: एक्सपायर हो चुके पासपोर्ट पर इंडियन वीजा का फर्जी स्टिकर लगाकर मोहन गार्डन (Mohan Garden) इलाके में रह रहे दो नाइजीरियन मूल के नागरिक को पुलिस ने पकड़ा है. इन दोनों को डिपोर्ट करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार मोहन गार्डन पुलिस (Mohan Garden Police) के हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र और उनकी टीम ने 2 नाइजीरियन को हिरासत में लिया है. जिनकी पहचान एंड्यूरेन्स अग्बोमोर और ओफोमा इम्मानुएल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-मोहन गार्डन : Auto lifting के मामले में रिसीवर सहित 3 गिरफ्तार
पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान रोका था
पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दोनों नाइजीरियन को रोका था. इन्हें जरूरी वीजा पासपोर्ट दिखाने को कहा, जो कागजात इन दोनों ने दिखाए उसमें जांच में पता चला कि नकली स्टिकर इंडियन वीजा का लगा हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया है. जहां से उन्हें डिपोर्ट कर उनके देश भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-अवैध रूप से रह रहे दो नाइजीरियन को पुलिस ने पकड़ा, अब तक 52 डिपोर्ट
ये भी पढ़ें-अवैध रूप से भारत में रह रहे 3 नाइजीरियन हिरासत में