नई दिल्ली/नोएडा: वाहन चेकिंग के दौरान दनकौर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने के बाद तो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, दो खोखा, दो कारतूस और लूट की एसेंट कार पुलिस ने बरामद की है.
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि बदमाशों ने 26-27 अक्टूबर की रात में हरियाणा के जिला फरीदाबाद से एसेंट कार बुक की थी, जिसके बाद वह सिकंदराबाद रोड पर ड्राइवर को बंधक बनाकर कार लूट कर फरार हो गए थे, तभी से दनकौर पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. बीती रात जब दनकौर पुलिस पावर हाउस के पास वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक संदिग्ध एसेंट कार आती दिखाई दी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश कार को तेजी से लेकर भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग कि जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली ट्रिपल मर्डर मामले में खुलासा, गर्लफ्रेंड का बदला लेने के लिए की हत्या
वहीं अंधेरे का फायदा उठकर दो बदमाश भागने लगे जिसमें एक को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं एक बदमाश अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान बबलू उर्फ देसी, अनुज और हनुमान के रूप में हुई है, जो दनकौर थानाक्षेत्र के ही रहने वाले हैं.
एडिशनल डीसीपी का कहना है कि बदमाश कार बुक करते थे, उसके बाद ड्राइवर को बंधक बनाकर यहां आने पर ड्राइवर को फेंक कर कार लूटकर फरार हो जाते थे. यह एसेंट कार भी इन बदमाशों ने फरीदाबाद से सिकंदराबाद जाने के लिए बुक की थी, लेकिन दनकौर थाना क्षेत्र में ड्राइवर को बंधक बनाकर कार लूट ली और फरार हो गए. कार की नंबर प्लेट बदलकर यह बदमाश कार को चला रहे थे पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप