नई दिल्ली: छावला थाना की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की पहचान विशाल उर्फ गोलू और कृष्ण उर्फ बंटी के रूप में हुई है, जो गोयला डेयरी के रहने वाले हैं.
20 जनवरी को की थी मारपीट
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 20 जनवरी को छावला पुलिस को एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जानकारी मिली थी, जिसे घायल अवस्था में दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में लाया गया था. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित का बयान लिया, तो पीड़ित ने बताया कि कुछ अनजान लड़कों ने उस पर डंडे और लाठी से हमला किया है, जिसके बाद छावला थाना में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: बदमाश ने गार्ड को मारी गोली, मौके पर मौत
टेक्निकल सर्विलांस की ली मदद
पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दो आरोपियों की पहचान कर ली और सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.