नई दिल्ली: सदर बाजार पुलिस ने बर्तन मार्केट के स्पोर्ट्स शॉप और एक गोडाउन से चोरी के मामले में कुछ घंटों के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी का सामान भी बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें- शाहदरा: नकली RT-PCR रिपोर्ट बनाने वाली गैंग का खुलासा, तीन लैब स्टाफ गिरफ्तार
डीसीपी नॉर्थ एन्टो एल्फोंज के अनुसार, सदर बाजार पुलिस के एसआई जितेंद्र जोशी, एएसआई वीपी सिंह और हेड कॉन्स्टेबल विकेन्दर की टीम ने दुकान और गोदाम से चोरी के दो मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सदर बाजार के एमडी कासिम और शाहिद के रूप के हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दुकान और गोदाम से चुराया गया सारा सामान भी बरामद कर लिया है.
एसी मैकेनिक हैं दोनों आरोपी
पुलिस के बर्तन मार्केट के स्पोर्ट्स गुड्स शॉप और एक गोडाउन से चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकल इन्फॉर्मर को एक्टिवेट करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और कुछ घंटों के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी एसी मैकेनिक हैं और मार्केट के पास ही रहते हैं. लॉकडाउन में कोई काम नहीं होने की वजह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- कालकाजी: रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला फॉर्मेसी दुकानदार गिरफ्तार
आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद
आरोपी सामान बेच पाते पुलिस ने उनको दबोच लिया और उनके पास से दुकान से चुराया गए सात क्रिकेट बैट, दो बैडमिंटन रैकेट, 10 बॉक्स शटल कॉक, दो योगा मैट, आठ बॉक्स वेल्क्रो टेप और एक ग्राइंडर मशीन बरामद कर ली है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.