नई दिल्ली: लाहौरी गेट पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान बवाना जेजे कॉलोनी के मनोज शेख और रविउल इस्लाम के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस टीम जब एरिया में पिकेट चेकिंग के दौरान पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के टी पॉइन्ट के पास पहुंची तो उनकी नजर एक सख्श पर पड़ी. जो चोर- चोर चिल्लाता हुआ एक ई रिक्शा के पीछे भाग रहा था, जिस पर दो युवक सवार थे. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए रिक्शा सवार दोनो आरोपियों को धर दबोचा और आरोपियों को हिरासत में लेते हुए रिक्शे को अपने कब्जे में ले लिया.
रिक्शे के पीछे भाग रहे पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो डेली बेसिस पर ई रिक्शा चलता है. सुबह उठने पर उसने देखा कि दोनों आरोपी उसके रिक्शे को ले कर भाग रहे हैं. जिस पर पीड़ित शोर मचाते हुए आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में पीछे-पीछे भागने लगा.