ETV Bharat / state

त्रिची कस्टम ने दो यात्रियों से जब्त किया साढ़े 42 लाख का सोना

author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:41 PM IST

सोने की स्मगलिंग करने वाले दो यात्री मदुरई एयरपोर्ट पर त्रिची कस्टम प्रीवेंटिव की टीम के हत्थे चढ़े. इनके पास से 850 ग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 42.50 लाख रुपये बताई जा रही है.

Trichy custom arrested two passengers and seized gold at madurai airport
त्रिची कस्टम के हत्थे चढ़े 2 यात्री

नई दिल्ली: मदुरई एयरपोर्ट पर त्रिची कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने कुल 850 ग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 42.50 लाख रुपये है.

त्रिची कस्टम के हत्थे चढ़े 2 यात्री

ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इन यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान शक हुआ था. शक के आधार पर जब कस्टम अधिकारियों ने इनकी जांच की तो इसके पास से गोल्ड पेस्ट के दो पैकेट बरामद हुए, जिससे सोना एक्सट्रेक्ट करने पर 850 ग्राम सोना बरामद हुआ.

850 gram gold seized
यात्रियों के पास से 850 ग्राम सोना जब्त

पूछताछ में यात्री सोने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया. वही दोनों यात्रियों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्ली: मदुरई एयरपोर्ट पर त्रिची कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने कुल 850 ग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 42.50 लाख रुपये है.

त्रिची कस्टम के हत्थे चढ़े 2 यात्री

ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इन यात्रियों पर कस्टम अधिकारियों को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान शक हुआ था. शक के आधार पर जब कस्टम अधिकारियों ने इनकी जांच की तो इसके पास से गोल्ड पेस्ट के दो पैकेट बरामद हुए, जिससे सोना एक्सट्रेक्ट करने पर 850 ग्राम सोना बरामद हुआ.

850 gram gold seized
यात्रियों के पास से 850 ग्राम सोना जब्त

पूछताछ में यात्री सोने के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया. वही दोनों यात्रियों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.