ETV Bharat / state

द्वारका: सड़क के बीचों बीच लटकी पेड़ की टहनी, हादसों का बढ़ा खतरा

दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-9 की मुख्य सड़क के बीचों बीच पेड़ की टहनी वाहन चालकों के लिए खतरा बनी हुई है. इस ओर प्रशासन का ध्यान भी नहीं जा रहा है. यहां तक कि यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए भी ये किसी खतरे से कम नहीं है.

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:31 AM IST

tree branch hanging between the main road at dwarka sector-9 in delhi
द्वारका की मुख्य सड़क पर बीच में लटकी पेड़ की टहनी

नई दिल्ली: स्पीड से आ रही गाड़ी के पहिए के नीचे अगर पत्थर का एक टुकड़ा भी आ जाता है, तो गाड़ी पूरी तरह से अनियंत्रित होकर बड़े सड़क हादसे का शिकार बन जाती है, लेकिन दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-9 की मुख्य सड़क के बीचो बीच पेड़ की टहनी वाहन चालकों के लिए तलवार की तरह हवा में लटक रही है. जो किसी भी वक्त टूट कर गिर सकती है. इससे किसी की जान भी जा सकती है.

द्वारका की मुख्य सड़क पर बीच में लटकी पेड़ की टहनी

चालकों को गवानी पड़ी जान

सड़क के बगल में बने फुटपाथ पर लगा पेड़ सड़क की तरफ झुका हुआ है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि उस झुकी हुई बड़ी टहनी से एक छोटी टहनी भी टूट चुकी है. जो हवा में ही लटककर सड़क को छू रही है. यह टहनी कभी भी टूट कर गिर सकती है, जिसके चलते वहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है.

प्रशासन की लापरवाही कारण

फिलहाल दिन का समय होने के कारण वाहन चालक अभी तो किसी तरह निकल जा रहे हैं, लेकिन रात के अंधेरे में यह टहनी किसी के लिए मौत की तलवार से कम नहीं होगी. वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि पेड़ से टहनी का टूट कर गिरना प्राकृतिक क्रिया है, लेकिन लटक रही टहनी को समय रहते ना हटाना प्रशासन की लापरवाही है.

बता दें कि शाम के बाद इस रोड पर हजारों की संख्या में वाहनों का आना जाना होता है. ऐसे में टहनी के लटकने से बड़ी दुर्घटना होने के 99% से ज्यादा संभावना है. जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रशासन ही होगा.



नई दिल्ली: स्पीड से आ रही गाड़ी के पहिए के नीचे अगर पत्थर का एक टुकड़ा भी आ जाता है, तो गाड़ी पूरी तरह से अनियंत्रित होकर बड़े सड़क हादसे का शिकार बन जाती है, लेकिन दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-9 की मुख्य सड़क के बीचो बीच पेड़ की टहनी वाहन चालकों के लिए तलवार की तरह हवा में लटक रही है. जो किसी भी वक्त टूट कर गिर सकती है. इससे किसी की जान भी जा सकती है.

द्वारका की मुख्य सड़क पर बीच में लटकी पेड़ की टहनी

चालकों को गवानी पड़ी जान

सड़क के बगल में बने फुटपाथ पर लगा पेड़ सड़क की तरफ झुका हुआ है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि उस झुकी हुई बड़ी टहनी से एक छोटी टहनी भी टूट चुकी है. जो हवा में ही लटककर सड़क को छू रही है. यह टहनी कभी भी टूट कर गिर सकती है, जिसके चलते वहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है.

प्रशासन की लापरवाही कारण

फिलहाल दिन का समय होने के कारण वाहन चालक अभी तो किसी तरह निकल जा रहे हैं, लेकिन रात के अंधेरे में यह टहनी किसी के लिए मौत की तलवार से कम नहीं होगी. वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि पेड़ से टहनी का टूट कर गिरना प्राकृतिक क्रिया है, लेकिन लटक रही टहनी को समय रहते ना हटाना प्रशासन की लापरवाही है.

बता दें कि शाम के बाद इस रोड पर हजारों की संख्या में वाहनों का आना जाना होता है. ऐसे में टहनी के लटकने से बड़ी दुर्घटना होने के 99% से ज्यादा संभावना है. जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रशासन ही होगा.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.