नई दिल्ली: दिल्ली में आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में द्वारका साउथ थाना की पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में कई साल से फरार चल रहे दो वांटेड को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान शुभम उर्फ मच्छी और अनूप नेगी के रूप में हुई है. दोनों सागरपुर और राजीव नगर के रहने वाले हैं. इसके अलावा क्राइम ब्रांच के इंटरस्टेट सेल की टीम ने एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान ओमी उर्फ काली के रूप में हुई है और यह दिल्ली के शादीपुर का रहने वाला है.
कई सालों से थे फरार थे तीनों : शुभम पहले से पंजाबी बाग, विकासपुरी, मायापुरी, हरीनगर, राजौरी गार्डन, द्वारका नॉर्थ, नेबसराय और द्वारका साउथ थाना में दर्ज आठ मामलों में शामिल रहा है. रंजीत नगर में नौ साल पहले हुई लूट के मामले में शामिल था. इसकी लोकल पुलिस काफी अरसे से तलाश कर रही थी. यह दिल्ली पुलिस का घोषित हिस्ट्रीशीटर भी है. इस पर पहले से 12 अपराधिक मामले चल रहे हैं.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 2014 में शादीपुर में लूट की वारदात हुई थी. जब पीड़ित अपने चचेरे भाई के साथ फ्लाई ओवर की ओर जा रहा था. इस बीच इस बदमाशों ने कैश और दो मोबाइल लूटा था. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में ओमी उर्फ काली को जमानत मिली थी जिसके बाद उसने जेल में सरेंडर नहीं किया. कोर्ट द्वारा बाद में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें : गोविंदपुरी हत्या मामले में दो आन्य आरोपी देहरादून से गिरफ्तार
स्पेशल ड्राइव के तहत गिरफ्तार: स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए यह पिछले कई सालों से देहरादून में छिपा था. पूछताछ में आरोपी ओमी उर्फ काली ने बताया की वह 'ढ़ोल' बजाने में माहिर है. शादियों और पार्टियों के दौरान वह इलाके के गलत लोगों के संपर्क में आया और अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराध में शामिल हो गया.
वांटेड की गिरफ्तारी को लेकर डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी द्वारका मदनलाल मीणा की देखरेख में एसएचओ आशीष कुमार दुबे, चौकी इंचार्ज तरुण राणा, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, प्रवेश और देवेंद्र की टीम ने इनको स्पेशल ड्राइव के तहत ट्रेस करके गिरफ्तार किया है.
पुलिस टीम को पता चला कि अनूप नेगी और शुभम जो तीस हजारी और द्वारका कोर्ट से भगोड़ा भी घोषित है और ये अपना ठिकाना बदलकर इधर-उधर छिप रहे हैं. फिलहाल दोनों दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छिपे हुए हैं. इस इनफार्मेशन पर पुलिस टीम ने एक आरोपी को दिल्ली के बेगमपुर से और दूसरे को उत्तर प्रदेश के मेरठ में छापा मारकर गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें :नोएडा में ऑटो चालक को बंधक बनाकर लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार