नई दिल्ली: दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में रविवार देर शाम अचानक 3 मंजिला बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया और वहां पर अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ आसपास जमा हो गई. तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस के साथ-साथ और भी एजेंसियों की टीम पहुंच गई. 3 लोगों को मलबे से निकालकर जाफरपुरकला के राव तुला राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
डीसीपी द्वारका एम. हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि फायर कंट्रोल रूम को शाम 7:35 बजे हाउस कॉलेप्स होने की सूचना मिली थी. मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां और 15 फायरकर्मियों की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची. यह हादसा नजफगढ़ के तुरा मंडी के बीकानेर स्वीट की बिल्डिंग में हुआ है. ऊपर निर्माणाधीन था, लेकिन काम नहीं चल रहा था. ऊपरी हिस्सा गिरने के कारण नीचे का भी हिस्सा कॉलेप्स हो गया. मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड एंबुलेंस की टीम मौजूद है. यह पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है कि क्या मलवे में और कोई दबा तो नहीं है.
यह हादसा नजफगढ़ के तुरामंडी के बीकानेर स्वीट की बिल्डिंग में हुआ है. बिल्डिंग में काम नहीं चल रहा था. ऊपरी हिस्सा गिरने के कारण नीचे का भी हिस्सा भी चपेट में आ गया. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड एंबुलेंस की टीम मौजूद है. यह पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है कि क्या मलवे में और कोई दबा तो नहीं है.
इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसकी पहचान रिकी रॉय के रूप में हुई है. वह ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मिठाई की शॉप पर काम करने वाला स्टाफ है. इसके अलावा अभी तक कोई घायल व्यक्ति मौके पर नहीं मिला है. पुलिस द्वारा उस जगह को घेर लिया गया है और एमसीडी के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर किसी के भी हताहत होने या फंसे हुए व्यक्ति के बारे में जांच कर रहे हैं.
भीड़भाड़ होने की वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सुचारू रूप से चला दिया और वहां जमा हुई भीड़ को हटा करके सारे रास्ते को क्लियर करवा दिया.
ये भी पढ़ें: BBC Documentary Controversy: हिंदू सेना ने BBC दफ्तर के बाहर लगाया पोस्टर, लिखा- BBC भारत छोड़ो