नई दिल्ली: दिल्ली के रणहौला इलाके में एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों की मौत का कारण करंट लगना बताया जा रहा है. रणहौला के कमांडर हॉस्पिटल में शुक्रवार दोपहर एक वाटर टैंक में करंट फैलने से तीन लोगों की मौत होने की बात सामने आई. पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है.
वाटर टैंक के अंदर मौत: मरने वालों में अस्पताल का इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर पिता और पुत्र शामिल हैं. पुलिस के अनुसार वाटर टैंकर में करंट की घटना की जानकारी दोपहर दो बजकर 28 मिनट पर रणहौला पुलिस को मिली. जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस कमांडर हॉस्पिटल, विकास नगर नाला रोड पहुंची. पुलिस ने देखा कि अस्पताल परिसर के अंदर बने वाटर टैंक में तीन लोग पड़े थे. मृतकों की पहचान शाहिबाबाद का सर्वेश कुमार, गाजियाबाद के कुंवर पाल और उसका बेटा रमन के रुप में हुई. कुंवर पाल अस्पताल का इलेक्ट्रीशियन है. दोनों महारानी एन्क्लेव में रहते थे.
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
लोकल पुलिस कर रही जांच: पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में करंट को मौत का कारण माना जा रहा है. मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. उसी के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई होगी. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि सूचना मिलने पर फायर की दो गाड़ी और फायर कर्मियों की टीम भी पहुंची थी. देखा कि वहां पर तीन लोगों की करंट लगने से पानी की टैंक में मौत हो गई है. आगे की जांच लोकल पुलिस कर रही है. तीनों के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा और उसके बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: वेलकम हत्याकांड: कोर्ट से मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर श्रेणी में रखने की अपील करेगी पुलिस, कड़ी सजा दिलाने की तैयारी