दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 इलाके के डीटीसी बस डिपो में रविवार सुबह करीब 5 बजे अचानक एक बस में आग लगी. देखते ही देखते आग ने दो अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया. ऐसे में बस डिपो में अफरा-तफरी मच गई और डिपो में खड़ी दूसरी बसों को हटाने का काम शुरू किया गया. साथ ही फायर बिग्रेड को भी आग की सूचना दी गई.
बस में लगी भीषण आग
बस डिपो में मौजूद लोगों ने भी आग बुझाने के उपकरण से आग पर काबू पाना चाहा पर आग इतनी भीषण थी कि एक बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, जबकि दो अन्य बस भी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर दो फायर टेंडर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी भीषण आग पर काबू पाया. फिलहाल बस में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.