नई दिल्ली: छावला थाने की पुलिस टीम ने 12 मामलों में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से बटनदार चाकू बरामद किया गया. जिसकी पहचान संजीव उर्फ काले के रूप में हुई है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि छावला एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में कॉन्स्टेबल प्रवीण और देवेंद्र न्यू रोशनपुरा के 40 फुटा रोड के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि चोरी और लूटपाट की वारदातों में शामिल एक बदमाश हथियार के साथ उस इलाके में क्राइम करने आने वाला है.
बदमाश पर अलग-अलग थानों में दर्ज है 12 मामले
इस सूचना पर पुलिस टीम ने 40 फुटा रोड के पास ट्रैप लगाकर बदमाश को धर दबोचा, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से बटनदार चाकू बरामद किया गया. इसके बाद छावला थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:-चेन्नई कस्टम के हत्थे चढ़ा स्मगलिंग करने वाला यात्री, 347 ग्राम सोना बरामद
जानकारी के अनुसार, इस पर अलग-अलग थानों में आर्म्स एक्ट, लूटपाट, स्नैचिंग और हत्या के प्रयास के 12 मामले दर्ज हैं और यह छावला थाने का घोषित बीसी भी है. जिसके बाद पुलिस टीम इससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.