नई दिल्ली: पालम थाना इलाके में हार्डवेयर गोडाउन में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. इस आग पर काबू पाने के लिए अलग-अलग फायर स्टेशन से दमकल की 10 गाड़ियां भेजी गई थी. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
थिनर के कारण फैली आग
दिल्ली फायर सर्विस के प्रवक्ता के अनुसार, यह आग लगने की सूचना 10:45 बजे मिली थी. आग हार्डवेयर व पेंट के गोडाउन में लगी थी, जो 3 दिन पहले ही खुली थी. गोडाउन में थिनर रखे होने की वजह से आग काफी तेजी से पूरे गोडाउन में फैल गई थी. जिसे रोकने और बुझाने के लिए दमकल विभाग को कई घंटो तक मशक्कत करनी पड़ी. फायर सर्विस के प्रवक्ता के अनुसार, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जिसके लिए अभी भी छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली : इंजीनियर भवन की आग में फंसा सिक्योरिटी गार्ड, फायर ब्रिगेड ने बचाया